Skoda Octavia CNG G-Tec हुई लॉन्च, एक बार टैंक फुल कराने पर चलेगी 500 किलोमीटर

डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दाम के चलते लोग CNG गाड़ी के प्रति ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। CNG कार डीजल और पेट्रोल की तुलना में वातावरण को कम प्रदूषित करती है। सरकार की तरफ से भी पर्यावरण को बचाने के लिए ज्यादा प्रेरित किया जा रहा है। कुछ लोगों का CNG कारों को न पसंद करने का एक मुख्य कारण है की CNG फिल कराने के लिए लम्बे लाइन लगानी पड़ती है। साथ ही एक बार में ज्यादा से ज्यादा 7 से 8 किलो ही CNG फिल हो पाती है। लेकिन CNG कार काफी हद तक अच्छी होती हैं। इसी क्रम में Skoda ने अपनी सेडान कार Octavia का CNG वेरिएंट ग्लोबली पेश किया है। दूसरी CNG कार की तरह यह कार भी पेट्रोल और CNG दोनों पर चलेगी। Skoda कंपनी के मुताबिक, Octavia G-TEC एक बार टैंक फुल करने पर 500 किलोमीटर तक चलेगी।

Skoda Octavia G-TEC के फीचर्स: इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 130PS की पावर जेनरेट करेगा। इस कार में तीन CNG सिलिंडर दिए गए हैं। इसमें कुल 17.33 किलोग्राम CNG भरी जा सकती है। एक बार में ज्यादा CNG फिल होने के कारण यह कार 500 किलोमीटर तक चल सकती है। इस कार में 9 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है जिसमें यह कार 190 किलोमीटर तक चल सकती है।

देखा जाए तो इस कार में एक बार CNG और पेट्रोल फुल करने पर यह 700 किलोमीटर तक चल सकती है। कंपनी के मुताबिक, यह कार पेट्रोल में 21.7 kmpl की माइलेज देगी और CNG पर 27.77km/kg की माइलेज देगी। सामान रखने के लिए इस कार में 455 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। यह कार CNG से पेट्रोल मोड में ऑटोमेटिक स्विच हो जाती है। यह कार 100 किलोमीटर का सफर 3.6 किलोग्राम CNG में पूरा कर सकती है। वहीं, 100 किलोमीटर सफर करने में 4.61 लीटर पेट्रोल की खपत होगी।

हम सब यह जानते हैं की पेट्रोल और डीजल के मुकाबले CNG पर्यावरण के ज्यादा अनुकूल है। Skoda Octavia G-TEC CNG अगर भारत में आती है तो यह लोगों के दिल में खास जगह बना सकती है। धीरे-धीरे ही सही लोग CNG कारों को अपनाने लगे हैं और CNG कार ग्राहकों की संख्या बढ़ रही है।

इनसे होगा कॉम्पिटिशन: Skoda Octavia G-TEC CNG की टक्कर में अभी तक भारत में कोई कार नहीं है। CNG को छोड़ कर अगर केवल पेट्रोल वेरिएंट की बात करें तो मार्केट में Honda Civic,Toyota Corolla Altis, और Hyundai Elantra से टक्कर हो सकती है।