Revolt RV 400 Electric Bike 64 नए शहरों में लॉन्च करेगी | जल्दी ही फिर से बुकिंग खोल दी जाएगी

Revolt Motors जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक की बिक्री बढ़ाने की तैयारी कर रही है | इलेक्ट्रिक निर्माता ने RV 400 के रिटेल सेल पॉइंट की लिस्ट में 64 नए शहरों को जोड़ने का प्लान बनाया है | रिकॉर्ड के मुताबिक वर्तमान में एक बाइक केवल भारत के 6 शहरों में उपलब्ध है | लेकिन कंपनी 2022 की शुरुआत तक इसकी गिनती को बढ़ाकर 70 तक करने की योजना बानरहि है |

Mahindra Finance ने पेश किया Vehicle Loan पर विशेष ऑफर

PowerMax Fitness BU-200 Exercise Upright Bike with Anti-Skid Pedals  Buy Now

Electric bike निर्माता 21 अक्टूबर दोपहर 12 बजे अपनी प्रमुख इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग फिर से खोलने की योजना कर रही है | इंटरेस्टिंग बात यह है की भारत के सभी निर्धारित 70 शहरों ग्राहक RV 400 Electric Bike की बुकिंग कर सकेंगे |

इस फेस्टिव सीजन में रोज जित सकते है फ्री में हीरो Electric Scooter

वर्तमान में एक इलेक्ट्रिक बाइक दिल्ली, पुणे, चेन्नई, अहमदाबाद, मुंबई और हैदराबाद जैसे भारत के चुनिंदा शहरों में खरीदने के लिए उपलब्ध है | इसके साथ की कंपनी भारत के अन्य प्रमुख शहरों में जैसे कोलकाता, जयपुर, सूरत, चंडीगढ़, लखनऊ, बैंगलोर, एनसीआर के अलावा अन्य प्रमुख शहरों में बुकिंग खोलने की योजना बनारहि है |

भारत में जल्दी ही लॉन्च होने वाली एक जबर्दस्त चौड़े टायर वाली इलेक्ट्रिक बाइक

कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक की बिक्री के बाद भी ग्राहकों बेहतर सुविधा और सर्विस प्रदान करने के लिए इन सभी चुनिंदा शहरों में सर्विस स्टेशन उपलब्ध करने की भी योजना बनारहि है | इन सभी सर्विस पॉइंट पर पब्लिक टेस्ट ड्राइव भी ले सकेंगे |

एक बार फूल चार्ज पर यह नई RV 400 E-Bike 150 किमी तक चल सकेगी, और सबसे अधिक 85 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से चल सकती है | इस बाइक में 3kW का मिड ड्राइव दिया गया है जो 3.24kWh लिथियम बैटरी द्वारा संचालित है |

इसके अतिरिक्त कंपनी ने MyRevolt नाम से एक एप्लीकेशन भी बनाई है जिसमे बाइक की पूरी जानकारी जैसे बैटरी कंडीशन, अच्छे साउंड का चयन, राइडर और माइलेज के डाटा, बाइक की तकनिकी डिटेल आदि जैसे तकनिकी सुविधा प्रदान करता है