Renault TRIBER किफायती 7 सीटर कार पर मिल रही है 30,000 रूपये तक की छूट

जुलाई महीने में कई कर कंपनियां ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर्स लेकर आई हैं। ऐसे में ग्राहक के लिए जुलाई महीने में कार खरीदना काफी बचत का सौदा साबित हो सकता है। अगर आप भी एक 7 सीटर कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो Renault की यह सस्ती 7 सीटर कार एक बेहतर विकल्प हो सकती है। जुलाई के महीने में कंपनी इस कार पर 30,000 रूपये तक का ऑफर दे रही है। आइए जानते हैं इस कार और कार के ऑफर्स के बारे में।

Renault TRIBER पर मिल रहे ये ऑफर्स:

कंपनी इस कार पर 30,000 रुपये तक का ऑफर दे रही है। इस ऑफर के तहत 10,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस, कॉर्पोरेट और ग्रामीण ग्राहकों के लिए 10,000 रुपये तक का स्पेशल डिस्काउंट, 5,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 8.25% की ब्याज दर पर 36 महीने के लिए लोन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी 3 महीने के लिए EMI पर छूट भी दे रही है। अधिक जानकारी के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर डिटेल्स चेक की जा सकती हैं। साथ ही आप नजदीकी डीलर पर भी विजिट कर सकते हैं। यह ऑफर 31 जुलाई तक उपलब्ध है।

Renault TRIBER के फीचर्स:

Renault TRIBER में 1.0 लीटर 3 सिलिंडर BS6 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 72PS @ 6250 rpm पावर और 96NM @ 3500 rpm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स दिए गए हैं। इस कार के डायमेंशन की बात करें तो ग्राउंड क्लीयरेंस 182mm, लम्बाई 3990mm, चौड़ाई 1739mm और उचांई 1643mm है। यह कार 19kmpl तक माइलेज दे सकती है।

डिजाइन की बात करें तो इस कार के एक्सटेरियर डिजाइन में ट्रिपल एज क्रोम फ्रंट ग्रिल, LED DRL प्रोजेक्टर हेडलैंप, स्प्लिट टेललैंप, रियर SUV स्किड प्लेट्स और रूफ रेल दिया गया है। इंटीरियर की बात करें तो स्टाइलिस्ट डिउल टोन देश बोर्ड, अपर और लोअर कूल्ड ग्लोव बॉक्स दिया गया है। बेहतर कम्फर्ट के लिए इस कार में इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग, ऑन बोर्ड कंप्यूटर, फ्रंट पावर विंडो, एयर कंडीशन, सेकेंड रो 60:40 स्प्लिट सीट, थर्ड रो इजी फोल्ड सीट, इलेक्ट्रिक टेल गेट, 12V पावर सॉकेट दिया गया है।

बेहतर सुरक्षा के लिए ड्राइवर और पैसेंजर साइड एयर बैग, ABS और EBD तकनीक से लैस, स्पीड अलर्ट वार्निंग, ड्राइवर और पैसेंजर साइड सीटबेल्ट रिमाइंडर और रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है। इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4,99,000 रुपये है।

%d bloggers like this: