Renault Kwid RXL भारत में लॉन्च, कीमत 4.16 लाख से शुरु

Renault ने Kwid की भारत में 3.5 लाख यूनिट्स की बिक्री कर दी है। इस उपलब्धि के मौके पर Renault ने भारतीय बाजार में Renault Kwid RXL 1.0-लीटर वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस कार में मैनुअल ट्रांसमिशन और AMT विकल्प उपलब्ध कराया है। तो चलिए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स से लेकर सभी डिटेल्स।

Renault Kwid RXL 1.0 कीमत:

Renault Kwid RXL 1.0-लीटर की मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ एक्स शोरूम कीमत 4.16 लाख रुपये है। वहीं, AMT गियर बॉक्स वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 4.48 लाख रुपये है। फिलहाल भारतीय बाजार में Kwid AMT 1.0-लीटर सबसे किफायती BS6 कार में से एक है।

Renault Kwid RXL 1.0 फीचर्स:

Renault Kwid RXL 1.0 में पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडो, AC, सिंगल दिन म्यूजिक सिस्टम, USB, ब्लूटूथ, ऑक्स कनेक्टिविटी, की-लेस रिमोट सेंट्रल लॉक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है। सुरक्षा के लिहाज से ड्राइवर साइड एयर बैग, ABS, EBD रिवर्स पार्किंग सेंसर और स्पीड अलर्ट दिया गया है। Kwid 1.0 RXL में 999 cc का तीन सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 67bhp पावर और 91Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स दिया गया है और AMT का भी ऑप्शन उपलब्ध है। कंपनी के अनुसार, मैन्युअल गियर के साथ यह इंजन 21.7km/l का माइलेज देगी और AMT गियर बॉक्स के साथ यह इंजन 22.5km/l की माइलेज देगी।

कंपनी के भारतीय सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर वेंकट्रम ममीलापपल्ले ने कहा है कि KWID ने भारत में कंपनी की ग्रोथ में अहम योगदान दिया है। 3.5 लाख से ज्यादा KWID ग्राहक के साथ हम अपने ग्राहकों को Renault कंपनी की तरफ से सबसे बेहतर सर्विस देने का प्रयास करते हैं। KWID कार कंपनी के लिए भारतीय बाजार में एक बेहतर परिवर्तन देखने को मिलेगा। इस सेगमेंट में KWID, डिजाइन और नए फीचर्स के साथ सबसे अलग कार है।

Renault India भारतीय ग्राहकों को कई आकर्षक ऑफर भी दे रही है। इसमें ‘Buy Now Pay Later’ स्कीम शामिल है। इस स्कीम के तहत ग्राहक अगर आज कार खरीदते हैं तो उनको EMI तीन महीने के बाद देनी होगी। इस ऑफर के लाभ के लिए ग्राहक डीलरशिप, Renault ऑफिशियल वेबसाइट और My Renault ऐप के जरिए ले सकते हैं। इसके अलावा कंपनी के अन्य ऑफर्स और डिस्काउंट की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर से ले सकते हैं।

इसके अतिरिक्त कंपनी KWID के साथ एक्सटेंड वारंटी का विकल्प भी दे रही है। यह ऑफर डिलीवरी की तारीख से 5 साल के लिए और 1 लाख किलोमीटर तक के लिए है। कंपनी अन्य सुविधा जैसे Renault Easy Care भी उपलब्ध करा रही है। इसमें ग्राहक को कार मेंटेनेंस की कुछ बचत स्किम दी जा रही है।