अब भारत में आ गया है सोलर एनर्जी से चलने वाला ऑटो रिक्शा

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत को देखते हुए लोग नए वैकल्पिक उपकरण के प्रति ज्यादा ध्यान दे रहें है | साथ के साथ नए नए इनोवेशन भी हो रहें है | इसके चलते इलेक्ट्रिक वाहन की इस्तेमाल तो बढ़ती जारही है | लोग भी इलेक्ट्रिक वाहन के प्रति लोग ज्यादा आकर्षित हो रहें है | अबतक तो मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर और कार देखने को मिल रही है, जिसमे अलग अलग लगत के वाहन उपलब्ध है | इसका वैकल्पिक इंतेजाम को देखते हुए लोग सोलर ऊर्जा के तरफ आकर्षित हो रहें है | यह सोलर ऊर्जा काफी कारगर और किफायती साबित हो सकता है |

भारत के तिरुवनंतपुरम में उपस्थित एक प्राइवेट इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी (Electric vehicle company) ने एक वाहन का सैंपल प्रोडक्ट लांच किया है, जिसके जरिये लोग रोजगार के साथ बढ़ते पेट्रोल डीजल की कीमत से भी राहत मिल सकती है | उहाँ के लोकल लोगों का कहना है इस बैटरी से चलने वाली वाहन के चलते, इनकम में इज़ाफ़ा हुआ है, साथ के साथ लोकल ट्रांसपोर्ट में भी बहुत सहूलियत हुयी है |

इस electric scooter को चलाने के लिए रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस की जरूरत नही होती

कोझीकोड के निवासी 33 साल के अरोमल और 41 साल के कोल्लम ने साल 2020 में करीब 15 लाख रुपये की लागत से यह प्रोजेक्ट को स्टार्ट किया था | इन लोगों ने एक ऐसा सिस्टम बनाया है की वाहन की बैटरी सोलर से भी चार्ज होगी | इन्होने एक रेट्रो ऑटो रिक्शा (retro auto rickshaw ) बनाया है, जो की आज के समय बहुत कारगर साबित हो सकता है | इस रेट्रो ऑटो रिक्शा खास फीचर यह है की इसको कहीं पर पर भी चार्ज किया जा सकता है |
ऐसा इसलिए संभव है, क्यों की इस ऑटो रिक्शा के बैटरी को कही पर भी सपलर पैनल के जरिये चार्ज किया जा सकता है | बहुत जल्द भारतीय बाजार में इस ऑटो रिक्शा का कमर्शियल उत्पादन किया जाएगा | जिसका ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिल पायेगा |