Nissan Magnite कॉन्सेप्ट SUV भारत में पेश किया गया, 2021 में होने वाली है लॉन्च

भारतीय कार बाजार में लोग छोटी हैचबैक कारों को छोड़कर सबकॉम्पैक्ट एसयूवी की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। अब Nissan भी भारतीय बाजार में अपनी एक नई सबकॉम्पैक्ट एसयूवी लाने वाली है। Nissan कंपनी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है की वह अपनी नई सबकॉम्पैक्ट एसयूवी Magnite को भारतीय बाजार में अगले साल तक लॉन्च करने वाली है।

Nissan Magnite का डिजाइन:

Nissan Magnite के फ्रंट में लंबे और चौड़े ग्रिल दिए गए हैं। पतला और थोड़ा लंबा LED हेडलैंप दिया गया है। नए डिजाइन के ड्यूल-टोन एलॉय व्हील दिए गए हैं। इस SUV कार को काफी स्पोर्टी लुक में डिजाइन किया गया है। आपको यह भी सूचित कर दें की जब यह कार अगले साल लॉन्च होगी तो हो सकता इसके डिजाइन में कुछ परिवर्तन किया जाए।

Renault Triber की तरह इस सब-4 मिटेर SUV को CMF-A+ मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। Renault की भी एक आने वाली गाड़ी Renault HBC भी CMF-A+ मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएगी। इसी प्लेटफॉर्म पर Renault कंपनी एक कॉम्पैक्ट सेडान (कोडनेम: LBA) को भी तैयार करेगी जिसको भारतीय बाजार के मुताबिक बनाया जाएगा।

Nissan कंपनी के मुताबिक, Nissan Magnite के कुछ सेगमेंट में 8.0 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा व्यू और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। हालांकि, यही फीचर कंपनी Kia Sonet में भी दे सकती है। इस कार को फेस्टिव सीजन पर लॉन्च किया जाने वाला है।

Nissan Magnite पावर:

Nissan Magnite की पावर की बात करें तो इसमें 1.0 लीटर, थ्री-सिलेंडर BS6 पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। खबरों के मुताबिकस कंपनी इसके निचले वेरिएंट में नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दे सकती है जो 71bhp पावर और 96nm टॉर्क जेनरेट करेगा। स्पोर्ट टर्बोचार्ज्ड वेरिएंट में 1.0 लीटर इंजन दिया जा सकता है जो 99bhp पावर और 160nm टॉर्क जेनरेट करेगा। इस कार में कंपनी 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स दे सकती है और साथ ही CVT गियरबॉक्स का विकल्प भी दे सकती है।