Honda कंपनी ने लोकप्रिय चर्चित कार 2020 Honda City को भारत में लॉन्च कर दिया है। नई 2020 Honda City में पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध किया गया है। पेट्रोल वेरिएंट की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर i-VTEC 4 सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 119bhp की पावर और 145nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और CVT का ऑप्शन दिया गया है। वहीं, डीजल इंजन की बात करें तो 1.5 लीटर i-DTEC इंजन दिया गया है। यह इंजन 98bhp की पावर और 200nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन में 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिए गए हैं। कंपनी के मुताबिक, नई 2020 Honda City पेट्रोल इंजन मैन्युअल ट्रांसमिशन में 17.8kmpl तक का माइलेज और CVT पेट्रोल 18.4kmpl तक का माइलेज दे सकती है। डीजल नई 2020 Honda City डीजल इंजन 24.1kmpl तक का माइलेज दे सकती है।
2020 Honda City के फीचर्स:
2020 Honda City के फीचर्स की बात करें तो इसमें ज्यादा प्रीमियम लुक दिया गया है। इसका फ्रंट काफी बोल्ड डिजाइन के साथ पेश किया गया है। क्रोम फिनिश ग्रिल के साथ LED DRL हेडलैंप , LED इंडिकेटर दिए गए हैं। नई Honda City में डायमंड कट ड्यूल टोन एलॉय व्हील दिए गए हैं। रियर में 3D LED टेल लैंप दिया गया है। डाइमेंशन की बात करें तो नई Honda City की लंबाई 4549mm, चौड़ाई 1748mm, ऊंचाई 1489mm और व्हीलबेस 2600mm दिया गया है।
2020 Honda City की कीमत:
नई Honda City 1.5 लीटर i-VTEC पेट्रोल मैन्युअल V वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10,89,900 रुपये है। VX वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 12,25,900 रुपये है। ZX वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 13,14,900 रुपये है। 1.5 लीटर i-VTEC पेट्रोल CVT ऑटोमैटिक V वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 12,19,900 रुपये है। डीजल इंजन की बात करें तो 1.5 लीटर i-DTEC डीजल मैनुअल V वेरिएंट की शुरुआती कीमत 12,39,900 रुपये है। X वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 13,75,900 रुपये है। वहीं. ZX वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 14,64,900 रुपये है।