कोरोना महामारी के कारण अर्थव्यवस्था बहुत नीचे चली गई है। लोग पहले जैसे खरीद फरोख्त नहीं कर रहे हैं। ऑटो इंडस्ट्री में कंपनियां अपनी सेल को दोबारा से पटरी पर लाने के लिए तरह-तरह की स्कीम ला रही हैं। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी ने कार सेल को बूस्ट करने के लिए एक खास स्कीम पेश की है। इस स्कीम का नाम मारुति सुजुकी सब्सक्राइब है। इस स्कीम के तहत लोग कंपनी की नई कार लीज पर ले सकेंगे। इसके लिए मारुती सुजुकी ने जापान की कंपनी Orix के साथ साझदेरी की है।
क्या है ये लीज स्कीम?
मारुती सुजुकी की इस नई स्कीम के तहत ग्राहक कंपनी की नई कार लीज पर ले सकेंगे। इसके लिए कंपनी ने 24 महीने, 36 महीने और 48 महीने तक का लीज विकल्प रखा है। वहीं, लीज की समय सीमा खत्म होने पर ग्राहक लीज को बढ़ा सकते हैं। इसके लिए ग्राहक को लीज की समय सीमा खत्म होने के 30 दिन पहले लिखित में अर्जी देनी पड़ेगी। इस लीज के लिए ग्राहक को हर माह निर्धारित रकम देनी होगी। इस रकम में कार की मेनटेनेंस और इंश्योरेंस शामिल हैं। इस स्कीम की खास बात यह है की कार लीज पर लेने के लिए ग्राहक को कोई डाउनपेमेंट नहीं देनी होगी।
कैसे ले लीज पर कार:
मारुती सुजुकी की इस स्कीम के तहत कार लीज पर लेने के लिए कार का वेरिएंट और लीज की समय सीमा को सेलेक्ट कर जरुरी दस्तावेज के साथ फॉर्म फील करके देना होगा। अगर आपकी एप्लीकेशन अप्रूव हो जाती है तो बुकिंग करने के 15 दिन के अंदर कार आपको डिलीवर कर दी जाएगी। कार डिलिवरी के बाद ग्राहक कार की मेंटेनेंस, सर्विस, इंश्योरेंस और अन्य सर्विस के लिए क्लेम कर सकते हैं।
लीज समय सीमा से पहले कार वापस करने का तरीका:
इस लीज प्रोसेस में हर लीज समय सीमा के साथ एक निर्धारित लॉकिंग पीरियड है। 24 माह की लीज में 12 माह का लॉकिंग पीरियड, 36 माह की लीज में 18 माह का लॉकिंग पीरियड और 48 माह की लीज में 24 माह का लॉकिंग पीरियड। अगर कोई ग्राहक लॉकिंग पीरियड खत्म होने से पहले कार वापस करता है तो उस ग्राहक को बाकि बचे माह और तीन माह का अधिक भुगतान करना होगा। दूसरा विकल्प यह है की अगर कोई ग्राहक लॉकिंग पीरियड के बाद कार वापस करता है तो उसे 1-3 माह के बीच का भुगतान करना होगा।
कौन-कौन सी कार ले सकेंगेलीज पर:
मारुती कंपनी की मारुति सुजुकी सब्सक्राइब स्कीम के तहत बलेनो, ब्रेजा, सियाज, XL6, स्विफ्ट और अर्टिगा लीज पर ली जा सकती है। ग्राहकों को यह सभी नई कारें मिलेंगी। फिलहाल कंपनी यह सर्विस गुरुग्राम और बेंगलुरु में दे रही है।