Auto Expo 2020 को आम जनता के लिए भी ओपन कर दिया गया है। यह मैन्युफैक्चरर्स को एक जबरदस्त प्लेटफॉर्म देता है। कंपनियां इस दौरान अपनी आने वाली गाड़ियों को शोकेस करती हैं। इसी क्रम में टाटा मोटर, मारुति, हुंडई, रेनो, ऑडी, आदि मोटर निर्माता कंपनियों ने इस रेस में हिस्सा लिया है। इस दौरान मारुति सुजुकी ने अपनी बहुचर्चित जिप्सी Jimny को शोकेस किया है। हालांकि, कंपनी का इसे लॉन्च करने का कोई प्लान नहीं था।
Auto Expo के जरिए Jimny में मार्केट में अपना इम्प्रैशन बनाया है। साथ ही यह कहा जा रहा है कि इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि Suzuki Jimny फोर्थ जेनरेशन को बहुत ही आकर्षक लुक में पेश किया गया है।
डिजाइन:
Jimny को ऑफ रोड स्टाइल दिया गया है। यह 3 डोर के साथ एक SUV मॉडल है। इसका फ्रंट लुक बहत स्पोर्टी है। फ्रंट में चौड़े ग्रिल दिए गए हैं जो इसकी ऑफ रोड स्टाइल को बढ़ाता है। साथ ही गोलाकार हेड लैंप दिया गया है। साइड इंडिकेटर को अलग से हेडलैंप के साइड में फिक्स किया गया है। रियर में कॉम्बिनेशन वाला लैंप दिया गया है। एक ही लैंप केस के अंदर अलग-अलग स्पेस बनाके बैक लाइट, ब्रेक लाइट, रिवर्स लाइट को सेपरेट किया गया है। चारों टायर के ऊपर साइड बम्पर को थोड़ा बाहर की तरफ उभारा गया है जो इसकी ऑफ रोड लुक को बढ़ावा देता है।
इंटीरियर:
अंदर केबिन की बात करें तो केबिन में कुछ खास दिया नहीं गया है। यह ऑफ रोड डिजाइन मॉडल जैसी गाड़ियों की ही तरह है। इसमें मल्टीफक्शन स्टीयरिंग व्हील, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आटोमेटिक AC, बैक सीट को फोल्ड करने जैसे फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं। साथ ही कुछ यूटिलिटी पॉकेट भी दिए गए हैं जिसमें छोटा सामान रख सकते हैं।
इंजन:
कंपनी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में Suzuki Jimny का K15B 4 सिलेंडर 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मॉडल बेचती है। यह 102 HP 130 NM टार्क जेनेरेट करता है। 5 स्पीड मेन्युअल ट्रांसमिशन और ऑप्शनल में 4 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन भी दिए गए हैं।
साइज:
Suzuki Jimny की डाइमेंशन्स की बात करें तो इसकी 3645 mm लंबाई, 1645 mmचौड़ाई, और 1720 mm उंचाई है। व्हील बेस 2250 mm है। 210 mm ग्राउंड क्लीयरेंस है। पीछे की सीट फोल्ड करके 377 लीटर का बूट स्पेस मिलता है और सीट को बिना फोल्ड किए 85 लीटर बूट स्पेस मिलता है। इसमें 40 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।