Maruti Suzuki Celerio BS6 का CNG वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, 5.60 लाख रुपये है शुरुआती कीमत

Maruti Suzuki ने भारतीय मार्केट में अपनी Celerio BS6 का S-CNG वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इस कार को कंपनी ने अपने मिशन ग्रीन मिलियन के तहत पेश किया है। आपको बता दें कि पहले से ही मारुति सुजुकी एक मिलियन ग्रीन वाहन बेच चुकी है जिसमें सीएनजी, स्मार्ट हाइब्रिड वाहन आदि शामिल हैं। कंपनी ने लक्ष्य बनाया है कि वो अगले कुछ वर्षों में वो 1 मिलियन ग्रीन वाहनों को बेचेगी।

Maruti Suzuki Celerio BS6 CNG की कीमत: इसे दो वेरिएंट में उतारा गया है। इसका पहला वेरिएंट Maruti Celerio Vxi S-CNG है जिसकी कीमत 5.60 लाख रुपये है। इसका दूसरा वेरिएंट Maruti Celerio VXi (O) है जिसकी कीमत 5.36 लाख रुपये है। कंपनी ने इसका एक और वेरिएंट पेश किया है जिसकी कीमत 5.36 लाख रुपये है। यह Tour H2 वेरिएंट है। इसे फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए लॉन्च किया गया है।

आपको बता दें कि सरकार देश में सीएनजी ईंधन पंप नेटवर्क में बढ़ोत्तरी की प्लानिंग कर रही है। अगर पिछले वर्ष के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो नए सीएनजी स्टेशन में 56 फीसद की बढ़ोत्तरी हुई है। कोरोनावायरस के बावजूद भी पिछले साल 477 स्टेशन्स को जोड़ा गया है। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स), शशांक श्रीवास्तव का कहना है कि Celerio को 5 लाख से ज्यादा ग्राहकों ने पसंद किया है और हमें उम्मीद है कि BS6 CNG वेरिएंट के साथ इसकी लोकप्रियता और भी बढ़ेगी।

Maruti Suzuki Celerio BS6 CNG के फीचर्स: इसमें 1.0 लीटर थ्री-सिलेंडर इंजन दिया गया है। इस तरह का इंजन एंट्री लेवल हैचबैक्स में दिया जाता है। इसमें ड्यूल इंटरडीपेंडेंट ECUs और इंटेलिजेंट इंजेक्शन सिस्टमस दिए गए हैं। यह इंजन 6000 rpm पर 66 bhp की पावर और 3500 rpm पर 90 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस गाड़ी के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। वहीं, इसमें AMT ट्रांसमिशन ऑफ्शनल है। मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ही वेरिएंट्स में यह 21.63 kmpl का माइलेज देती है।