Maruti Ignis Facelift 2020 ने दी भारतीय मार्केट में दस्तक, जानें कीमत से फीचर्स तक हर डिटेल

 

ऑटो एक्सपो 2020 में कई गाड़ियां पेश की गईं। इनमें से कुछ जल्द ही भारत में लॉन्च की जा सकती हैं। इसे मद्देनजर रखते हुए भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी ने Ignis का फेसलिफ्ट मॉडल चुपचाप लॉन्च कर दिया है। नए Ignis  को कीमत में इजाफा किया गया है।  इसकी शुरुआती कीमत 4.83 लाख है। यह कीमत 7.13 लाख रुपये तक है। अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से इसकी कीमत 3,904 रुपये से 25,196 रुपये तक बढ़ाई गई है। इसमें दो ऑप्शन्स उपलब्ध हैं जिसमें से पहला मैन्युअल ट्रांसमिशन और दूसरा आटोमेटिक ट्रांसमिशन है। इसके फेसलिफ्ट मॉडल के मुताबिक, इसमें इंटीरियर और एक्सटेरियर को ही बदला गया है। यह स्टैंडर्ड पेट्रोल इंजन के साथ ही आ रही है।

Maruti Nexa Ignis VariantOld Ex-Showroom PriceNew Ex-Showroom Price
इग्निस सिग्मा पेट्रोल BS4Rs. 4,74,373Rs. 4,83,320
इग्निस डेल्टा पेट्रोल BS4Rs. 5,35,645Rs. 5,60,841
इग्निस जीटा पेट्रोल BS4Rs. 5,77,768Rs. 5,83,320
इग्निस अल्फा पेट्रोल BS4Rs. 6,62,994Rs. 6,66,898
इग्निस डेल्टा पेट्रोल AMTRs. 5,82,645Rs. 6,07,841
इग्निस जीटा पेट्रोल AMTRs. 6,24,768Rs. 6,30,320
इग्निस अल्फा पेट्रोल AMTRs. 7,09,994Rs. 7,13,898

Ignis फेसलिफ्ट मॉडल के एक्सटेरियर में बदलाव किया गया है। इसमें नए स्टाइलिस्ट ग्रिल दिए गए हैं। साथ ही फ्रंट और रियर बम्पर को भी रिडिजाइन किया गया है। फ्रंट और रियर में फॉक्स स्किड प्लेट दी गई है। ब्लैक पिलर, ग्रे कलर रेल बार दिया गया है। इंटीरियर की बात करें तो इसमें ज्यादा कुछ बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 7 इंच टच स्कीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह एंड्रॉइड नेविगेशन और वॉइस रिकग्निशन जैसे फीचर्स के साथ आता है।

इंजन की बात करें तो इसमें BS6 मानक k-सीरीज 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 82 bhp पावर प्रति 6000 rpm और 113 nm टार्क प्रदान करता है । यह 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांस्मिशन और आटोमैटिक ट्रांस्मिशन के साथ आता है। कंपनी के मुताबिक, यह 20 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।