जल्द लॉन्च हो सकती है Mahindra की दो शानदार SUV’s, जानें क्या हो सकती है खासियतें

लॉकडाउन में छूट के साथ-साथ कार निर्माता कंपनियां अपनी नई कारों की लॉन्चिंग में जुटी हुई हैं। Mahindra & Mahindra कंपनी भी कई नई कारें लॉन्चिंग की तैयारी में है। कोरोनावायरस महामारी के कारण ज्यादातर कारों की लॉन्चिंग में देरी हुई है। महिंद्रा कंपनी इस साल अपनी दो दमदार SUV भारत में लॉन्च करने वाली है। आइए जानते हैं इन दोनों SUV’s के बारे में।

न्यू-Mahindra Thar के फीचर्स: इसका लम्बे समय से इंतजार हो रहा है। न्यू जेनरेशन महिंद्रा थार इस साल अक्टूबर में लॉन्च होगी। नई-जनरेशन थार के लुक और केबिन डिजाइन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। नई थार में सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में होगा। न्यू जेनरेशन थार में 2.0-लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा और अपग्रेडेड 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन दिया जाएगा। पेट्रोल इंजन 190bhp की पावर और 380Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। वहीं, डीजल इंजन 140bhp की पावर और 350Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। नई थार के दोनों इंजन के साथ आटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन मिलेगा।

नई जेनरेशन थार में खास फीचर्स की बात करें तो इसमें रिमूवेबल रूफ पैनल दिया गया है। एलईडी डीआरएल, मल्टी-इन्फर्मेशन डिस्प्ले, टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल ऑप्शन, नल फैक्ट्री-फिटेड हार्ड टॉप, रियर डिस्क ब्रेक और फॉरवर्ड फेसिंग रियर सीट्स समेत दूसरे फीचर्स भी दिए जाने की उम्मीद है।

XUV300 Sportz के फीचर्स: कंपनी इस साल अपनी दूसरी SUV XUV300 Sportz को भी लॉन्च करने वाली है। इस कार को इस साल ऑटो एक्सपो में भी पेश किया गया था। पहले इस कार को अप्रैल में लॉन्च किया जाने वाला था लेकिन कोरोना महामारी के चलते अब इस कार को साल के आखिर में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, अभी कंपनी की तरफ से इस कार की लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। यह कार स्टैंडर्ड XUV300 का स्पोर्ट और ज्यादा पावरफुल वेरिएंट होगा। इस कार में 1.2-लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 130bhp की पावर जेनरेट करेगा। यह इंजन स्टैंडर्ड पेट्रोल मोडलके तुलना में 20bhp ज्यादा पावर देगा।