Mahindra Scorpio का सबसे सस्ता मॉडल हुआ लॉन्च, बेहतरीन फीचर्स के साथ मिलेगा दमदार डिजाइन

Mahindra Scorpio S3+ Base Variant: भारत में Mahindra Scorpio एक पॉपुलर एसयूवी है जिसे आप ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी सड़कों तक बिना किसी दिक्कत के चला सकते हैं। अगर आप इस एसयूवी को खरीदने का मन बना रहे हैं लेकिन बजट ना होने की वजह से खुद को रोक रहे हैं तो आज हम आपको इस एसयूवी के सबसे सस्ते मॉडल के बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल कंपनी ने स्कॉर्पियो के सबसे सस्ते मॉडल को भारत में लॉन्च कर दिया है जो आपके बजट में आसानी से फिट हो जाएगा साथ ही इसमें आपको जरूरी फीचर्स भी मिल जाते हैं।

आपको बता दें कि Mahindra Scorpio S3+ बेस मॉडल है जिसकी कीमत 11,99,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है। ये मॉडल डीजल इंजन ऑप्शन में अवेलेबल है। पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच ये मॉडल आपके खर्च को कम करने में मददगार साबित होता है। आपको बता दें कि कुछ समय पहले S5 वेरिएंट महिंद्रा स्कॉर्पियो का सबसे सस्ता मॉडल हुआ करता था जिसकी शुरुआती कीमत 12,67,692 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Mahindra Scorpio S3+ में 2.2L का 2179 सीसी वाला डीजल mHawk BSVI इंजन दिया गया है। ये इंजन 4000 RPM पर 120 BHP की मैक्सिमम पावर और 1800-2800 RPM पर 280 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5 और 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है।

फीचर्स की बात करें तो महिंद्रा स्कॉर्पियो S3+ में ग्राहकों को फ्रंट ग्रिल इंसर्ट्स, क्लियर लेन्स टर्न इंडिकेटर बोनट स्कूप, रियर फुटरेस्ट, रेड लेन्स एलईडी टेल लैंप को शामिल किया गया है। इसके साथ ही महिंद्रा स्कार्पियो के इस वेरिएंट में हीटिंग वेंटिलेशन, ऐसी, टिल्ट स्टीयरिंग, 7 साइड फेसिंग और 9 साइड फेसिंग सीटिंग ऑप्शन मिलता है। अगर बात करें सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें डुअल एयर बैग्स, एबीएस, सीट बेल्ट रिमाइंडर लैंप, स्पीड अलर्ट, पैनिक ब्रेक इंडिकेशन, कोलैप्सिबल स्टीयरिंग कॉलम, इंजन इम्मोबिलाइजर,ऑटो डोर लॉक के साथ मैनुअल ओवर ड्राइव को शामिल किया गया है।

source