देश में प्रदूषण को रोकने के प्रयास में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग क्रमश बढ़ती जा रही है। यही कारण है की कई वाहन निर्माता कंपनियां लगातार इलेक्ट्रिक वाहन पेश कर रही हैं। ऐसे में भारत की कई स्टार्ट-अप कंपनी भी इस लिस्ट में खुद को शामिल कर चुके है। अब हैदराबाद की एक स्टार्टअप कंपनी Pure EV ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ETrance+ को लॉन्च किया है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 56,999 रुपये है।
यह कंपनी इससे पहले चार इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर चुकी है। ETrance+ इसका पांचवा इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर में 1.25 केडब्ल्यूएच पोर्टेबल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो एक बार फुल चार्ज होने पर 65km तक चल सकता है। नए इलेक्ट्रिक स्कूटर 4 कलर में पेश किया गया है जिसमें लाल, नीला, मैट ब्लैक और ग्रे शामिल है। इस स्कूटर में ईएबीएस, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग और एक एसओसी इंडिकेटर दिया गया है जो बैटरी कितनी बची हुई है यह बताएगा। ETrance+ में 250 वॉट की ब्रशलेस मोटर दिया गया है। यह सबसे ज्यादा 25km प्रति घंटा से चल सकती है।
कंपनी ने स्कूटर की लॉचिंग के समय कहा है की IIT हैदराबाद कैंपस के बाहर रिसर्च सेंटर स्टार्ट किया है जहां इन-हॉउस बैटरी बनाने की सुविधा भी कराई गई है। कंपनी ने यह भी बताया इस सेंटर पर कंपनी की रिसर्च टीम इलेक्ट्रिक स्कूटर पर रिसर्च करती है।
कंपनी के प्रमुख अधिकारी रोहित वडेरा ने कहा कि कंपनी लगातार मध्यम वर्गीय भारतीय यूजर्स कि जरूरतों को ध्यान में रखते हुए वाहन पेश कर रही है। कोरोनावायरस महामारी में जो लोग किफायती इलेक्ट्रिक वाहन ढूंढ रहे हैं यह उनके लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। Pure EV कंपनी ने इससे पहले जो चार इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च किए हैं उनमें EPluto 7G, ETron+, ETrance और EPluto शामिल है। फिलहाल कंपनी एक साल में 20,000 स्कूटर उत्पादन कर सकती है। कंपनी का लक्ष्य उत्पादन को बढ़ाकर हर वर्ष 2,00,000 यूनिट उत्पादन करने का है।