हुंडई की BS6 कार Grand i10 Venue और Elite i20 की बुकिंग भारत में शुरू

भारत सरकार के निर्देश के अनुसार सभी वाहन निर्माता कंपनियां BS6 मानक वाली गाड़ी बना रही हैं। हुंडई मोटर प्राइवेट लिमिटिड भी इसमें पीछे नहीं है। इसी के साथ ही हुंडई मोटर ने अपनी BS6 वाली गाड़ियों की बुकिंग भी स्टार्ट कर दी है जिसमें आप Grand i10, Venue और Elite i20 को बुक कर सकते हैं। हाल फिलहाल में हुंडई मोटर ने अपने कुछ और मॉडल्स को भी BS6 कंप्लीइंग इंजन में तब्दील किया है। ये मॉडल इस प्रकार हैं Grand i10 Nios, फेसलिफ्ट Elantra.

कुछ समय पहले ही Aura और Santro को भी लॉन्च किया गया है और बहुत जल्द CNG फिटेड Grand i10 Nios को भी शोरूम में उपलब्ध कराया जाएगा। देखा जाए तो हुंडई के ज्यादातर मॉडल को BS6 इंजन में अपडेट कर दिया गया हैं। 2020 के ऑटो एक्सपो में हुंडई सेकेंड जनरेशन Creta और Tucson का फेसलिफ्ट मॉडल पेश करेगी। इसकी कीमत के बारे में ऑटो एक्सपो के पहले दिन 5 फरवरी 2020 को बताया जा सकता है। इसके इलावा 2020 मार्च तक मिड साइज SUV भी मार्केट में उपलब्ध कराई जा सकती है।

वहीं, नई 2020 हुंडई Tucson पहले से ज्यादा ताकतवर हो सकती है। साथ ही पुरानी 2.0 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन को BS6 में अपडेट किया गया है। उम्मीद की जा सकती है कि Creta को पहले जैसा 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन में ही पेश किया जाएगा।

नए Tucson के बाहरी लुक को अपडेट किया गया हैं। उदाहरण के तौर पर हेड लैंप को चेंज किया गया है, LED डे टाइम रनिंग लाइट फोग लैंप दी गई है। रिवर्स बम्पर और टेल लैंप को भी चेंज किया गया है। ऐसे ही कुछ और भी चेंजेस किए गए हैं। साथ ही इंटीरियर को भी अपडेट किया गया है। 8 इंच टचस्क्रीन ब्लू लिंक कनेक्टिविटी के साथ वायर लेस चार्जिंग USB पोर्ट अडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल को अपडेट किया गया है।

फिलहाल मार्केट में मिड साइज SUV Kia Seltos और MG Hector के कॉम्पिटिशन को देखते हुए Creta में कुछ अच्छे अपडेट कि उम्मीद है। एक्सटीरियर कि बात करें तो स्प्लिट हेड लैंप, नए डिज़ाइन बम्पर LED टेल लैंप और केबिन में भी बदलाव किया गया है। मैनुअल बटन को कम इस्तेमाल करते हुए सेन्टर कंसोल और डैश बोर्ड को अपडेट किया गया है। नए Creta में ब्लू लिंक कनेक्टिवि, लार्ज टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया हैं।

आपको बता दें कि Elite i20 का भी फेसलिफ्ट मॉडल आने वाला है। फिलहाल हैच बैक कारों की मार्केट कॉम्पिटिशन को देखते हुए यह उम्मीद की जा सकती है कि इसमें भी फीचर और डिजाइन को और बेहतर किया जाएगा।