Hop Electric Mobility Hop Oxo electric bike लांच 150 किमी चलेगी

Hop Electric Mobility इलेक्ट्रिक वाहन उत्पादन करने वाले सोमवार को Hop Oxo electric bike को लॉन्च कर दिया है। इस electric bike की स्टार्टिंग ex शोरूम कीमत 1.25 लाख रुपए है। ग्राहक इस इलेक्ट्रिक बाइक को नजदीकी डीलर या ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

Electric vehicle बहुत तेजी से भारतीय मार्केट में कब्जा जमा रहे हैं। ग्राहक की इंटरेस्ट के चलते ही यह ग्रोथ संभव हो पाया है। क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहन भविष्य की किफायती और ज्यादा चलने वाली साधन होगी। यही कारण है कि कंपनी के डीलर लॉन्च के पहले ही 5000 बुकिंग कर चुके हैं। कंपनी का कहना है कि वह इस श्रेणी में ज्यादा ग्रोथ की उम्मीद कर रहे हैं। साथ ही कंपनी अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को और बढ़ाने के लिया काम कर रहे हैं।

कंपनी ने यह भी कहा है की अगले साल इस कैटेगरी में 200 करोड़ तक निवेश करेंगे, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और ज्यादा प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए।

इस electric bike को कुछ खास फीचर के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 5 इंच एडवांस इंफॉर्मेशन डिस्प्ले दिया गया है। धूल मिट्टी और पानी के छींटे से बचने के लिए IP67 रेटिंग प्रोटेक्शन सिस्टम दिया गया है। इस प्रोडक्ट 72 आर्किटेक्चर के साथ 6200 वॉट मोटर दिया गया है, जो की 200 Nm व्हील टॉर्क जेनरेट करेगा।

इस मॉडल में तीन राइड मोड दिया गया है। Eco, power, और sport, और Oxo X मॉडल में एक अतिरिक्त टर्बो मोड दिया गया है। Hop Oxo X टर्बो मोड पर 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करेगा। केवल 4 सेकंड में 0 से 40 kmpl तक की स्पीड पकड़ सकती है।

यह मॉडल में स्मार्ट BMS और 811NMC सेल, एडवांस lithium ion बैटरी से लैस है। Oxo s 3.75 KWh ki बैटरी दी गई है जो एक बार फूल चार्ज होने पर 150km तक चल सकती है। यह किसी भी 16 Amp की पावर सॉकेट से चार्ज हो सकती है। केवल 4 घंटे में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।

Also Read: Mahindra ने एक बार फिर दिखाया All-electric XUV400 subcompact SUV
Also Read: Upcoming 7 Mahindra SUVs – Thar 5 door से New Bolero तक देखे लिस्ट