टाटा मोटर्स की एसयूबी अब अगले साल लॉन्च की जाएगी. लोगों काफी वक्त से इस कार के लॉन्च होने का इंतज़ार कर रहे थे. स्वदेश कंपनी टाटा मोटर्स के लिए साल 2020 काफी चुनौती भरा रहा है. कोरोना महामारी के कारण इस कंपनी को भारी नुकसान हुआ है. आपको बता दें कि लॉकडाउन के समय कारों का सेल बहुत कम हो गया था. ऐसे में कंपनी को हेक्सा का लॉन्च टालना भी पड़ा था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेक्सा अब टाटा मोटर्स लाइनअप का पार्ट नहीं है. इससे पहले बीएस-6 नॉर्म्स लागू किया गया था, जिसके बाद एसयूबी को साल 2020 में ना लॉन्च करने का निर्णय लिया गया. हालांकि, साल 2021 में इस कार को लॉन्च किया जाएगा. इस 7 सीटर कार में बहुत सी चीज़ें अपग्रेड होंगी. इससे पहले हेक्सा को कंपनी ने इस साल की शुरुआत में हुई ऑटो एक्सपो में दिखाया था. देखने में ये कार काफी प्रीमियम लगती है. फिलहाल इस कार की टेस्टिंग चल रही है.
चल रही है कार की टेस्टिंग
हेक्सा बीएस-6 को पुणे में कंपनी के प्लांट के पास टेस्टिंग करते हुए देखा गया है. जिसके बाद से ये उम्मीद लगाई जा रही है कि ये कार साल 2021 की शुरुआत में लांच की जाएगी. हालांकि, भी कंपनी की ओर से इस कार के लॉन्च होने के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई है. कार की डिजाइनिंग बेहद शानदार है. साथ ही इसे डिफरेंट कलर ऑप्शन में भी ख़रीदा जा सकेगा.
लोगों की बढ़ी उम्मीदें
लोगों को उम्मीद है कि कार के इस नए मॉडल के साथ बेहतर माइलेज मिलेगी. बीएस-6 एमिशन नॉर्म्स वाला इंजन हो सकता है. कंपनी की ओर से डीजल इंजन भी बेहतर बनाने की कोशिश रहेगी. इस कार को लेकर कुछ एक्सपेरिमेंट भी किए जा रहे हैं.
जीप कंपास फेसलिफ्ट से होगा मुकाबला
जीप कंपास फेसलिफ्ट को खरीदने वाले कस्टमर्स को अब ज्यादा समय तक इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा. कंपनी के मुताबिक, ये कार अगले साल भारत में लांच की जाएगी. हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक रूप से इसकी अबतक घोषणा नहीं की है. ऐसा माना जा रहा है कि यह कार जनवरी 2021 में भारत में लॉच हो सकती है.
इंजन की बात करें तो भारत में यह कार भारत में 2.0 लीटर डीजल इंजन और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली है. इसके अलावा पेट्रोल इंजन 7 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक और डीजल इंजन 9 स्पीड टॉर्क कनवर्टर के साथ आएगा. इंजन के मामले में इस कार का मुकाबला हुंडई टक्सन और स्कोडा कैरॉक से हो सकता है.