Hero Splendor Electric bike एक बार फुल चार्ज पर चलेगी 240 किमी

हालही में Hero MotoCorp ने आने वाली EV वेंचर ब्रांड नेम VIDA की घोषणा की है |

वर्त्तमान परिस्थिति ऐसी है की ट्रेडिशनल फ्यूल पेट्रोल डीजल को छोड़ कर इलेक्ट्रिक पावर के तरफ ज्यादा ध्यान दे रहें है | एही कारण है आये दिन भारत में नए नए Electric Scooter, Electric Bike और Electric Car लांच हो रही है | आने वाले समय में भारत electric vehicle का बहुत बड़ा मार्किट भी बनेगा |

जबकि अभी भी सड़कों आपको ज्यादा पेरटोल से चलने वाली स्कूटर और बाइक ही नज़र आती है | परन्तु धीरे धीरे यह मार्किट Electric Scooter और bike के तरफ जा रही है, हलाकि यह सफर इतना आसान नहीं होगा | भारत में Activa, और Splendor एक लोकप्रिय ब्रांड है, यह सबसे ज्यादा सड़को पर दिखती है | हो सकता है की कंपनी मॉडल का खुदका इलेक्ट्रिक ब्रांड निकाले | जबकि इन मॉडल को एक रात में सफलता नहीं मिली है | जैसे की मारुती की wagon R | कमपनी अपनी इन मॉडल की लोक प्रियता भबिष्य में भी बरक़रार रखना चाहेगी | और उसके लिए इन मॉडल का इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लाना बहुत जरुरी है |

अगर बात करे Hero Splendor की तो यह भारत में बहुत पॉपुलर बाइक है, इसकी एक अलग ही क्रेज है लोगों के दिल में | हर उम्र के लोगों को यह भा जाती है | ऐसे कंपनी इसके लुक और डिज़ाइन के साथ तो ज्यादा कुछ एक्सपेरिमेंट नहीं करेगी जो की इस बाइक के पारम्परिक लुक को बदल दे |

जैसे की कंपनी ने  पहले भी किया इसके लुक और डिज़ाइन म कोई परिवर्तन ना करते हुए 2004 इसमें मल्टी रिफ्लेक्टर हालोजिन दिया गया, 2010 सेल्फ स्टार्ट दिया गया और 2020 में सीट की लम्बाई थोड़ी बड़ाई गई |

Hero Splendor Electric Bike के लिए गियर बॉक्स और इंजन को हटाकर बैटरी को लगाना होगा ओह भी लुक और डिज़ाइन को सेम रखते हुए |

प्रक्टिकली देखा जाये तो Hero Splendor को Electric Bike में कन्वर्ट करने के लिए बैटरी, चार्जर, इलेक्ट्रिक मोटर आदि को ऐसे एडजस्ट करना होगा ताकि वो अपनी ओरिजिनल लुक न खोये |

Hero Splendor Electric motorcycle  में 4kWh की बैटरी दिया जा सकता है जो की 9kW का पावर जेनरेट करेगा और  इलेक्ट्रिक मोटर को पीछे वाले व्हील के साथ बेल्ट के मद्धम से जोड़ा जायेगा | इसमें एक दूसरी 2kWh रिमूवल बैटरी देने का भी सम्भाबना है | यह अतिरिक्त बैटरी बाइक की ड्राइविंग रेंज को 50 प्रतिशत तक बड़ा सकती है |

4kWh के साथ 120 किमी तक रेंज प्रदान कर सकती है और 2kWh जोड़ने पर 180 किमी तक की रेंज प्रदान कर सकती है | हलाकि कंपनी के तरफ से अभी को आधिकारिक सुचना नहीं दी गई है | लेकिन ठाणे की एक इलेक्ट्रिक स्टार्टअप कंपनी GoGoA1 Hero Splendor  के लिए EV कन्वर्शन किट लांच की है जो RTO से अप्रूव है |

Also Read:

Bajaj Avenger को Electric Bajaj Avenger में कन्वर्ट करे केवल 28K में

हेलमेट पहनकर ड्राइव करने के बाद भी 2000 रुपये का चालान भरना पड़ेगा, जाने कैसे ?