अब घर बैठे खरीद पाएंगे बाइक, शोरूम जाने की नहीं होगी जरुरत

 

कोरोना महामारी के चलते जीवन जीने के तरीकों में बदलाव आया है। देश की आर्थिक स्थिति भी बहुत पीछे हो गई है। कोरोना काल में सोशल डिस्टेंस के मद्देनजर लोग डिजिटल प्लेटफॉर्म ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। लोग रोजमर्रा की जरूरी चीजें ऑनलाइन आर्डर कर रहे हैं। पेमेंट के लिए भी ऑनलाइन मोड का चयन किया जा रहा है। क्या अपने कभी सोचा था कि बाइक भी आप घर बैठे खरीद पाएंगे? क्या हुआ यकीन नहीं हो रहा तो आपको बता दें यह सच है। हीरो मोटर ने सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए डिजिटल प्लेटफॉर्म eShop लॉन्च की है। इसमें ग्राहक घर बैठे ही ऑनलाइन बाइक खरीद पाएंगे। डिजिटल प्लेटफॉर्म eShop से हीरो मोटर को बिक्री को गति मिलेगी।

कैसे खरीदें ऑनलाइन बाइक:

  1. हीरो मोटरबाइक ऑनलाइन खरीदने के लिए हीरो मोटर की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.heromotocorp.com/en-in/) पर जाना होगा।
  2. वेबसाइट पर eShop का ऑप्शन दिया गया होगा इसपर क्लिक कर दें। क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा।
  3. यहां आपको बाइक, बाइक का कलर और बाइक वेरिएंट का चयन करना होगा।
  4. इसके बाद लोकेशन को सेलेक्ट करना है जैसे जिला और शहर। इसके बाद डीलर लिस्ट दिखाई देगी जिसमें से डीलर को चुनना होगा।
  5. फिर आपको कीमत की जगह पर पार्ट पेमेंट का विकल्प, एक्स शोरूम कीमत और ऑन रोड कीमत दिखेगी। अपने हिसाब से आप यहां से विकल्प चुन सकते हैं।
  6. नीचे टर्म एंड कंडीशन चेक बॉक्स पर क्लिक करके पे नाउ पर क्लिक करना होगा।
  7. इसके बाद आपको साइन इन करना होगा। इसके लिए आप अपने गूगल अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  8. पेमेंट प्रॉसेस को पूरा करके आप बाइक खरीद सकते हैं।

आपको बता दें कि ग्राहक को ऑनलाइन ही फाइनेंस का ऑप्शन मिल जाएगा। साथ ही सेल आर्डर प्रीव्यू, कंफर्मेशन, डिलीवरी डिटेल आदि ऑनलाइन ही मिल जाएंगी। ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्शन भी उपलब्ध होगा। सिस्टम द्वारा पूछे गई सभी डिटेल्स को भरने के बाद वेरिफिकेशन कम्पलीट होते ही, चुने गए डीलर की तरफ से असिस्ट करने के लिए सेल असिस्टेन्स का कॉल आएगा। ग्राहक अगर फाइनेंस पर बाइक खरीदना चाहते हैं तो फोन पर सभी चीजें प्रॉसेस की जाएंगी।