इस electric scooter को चलाने के लिए रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस की जरूरत नही होती

शहर और गांव मे रोज मर्रा के छोटी दूरी के लिए electric scooter एक बेहतर विकल्प है। समय की जरूरतों को ध्यान मे रखते हुए धीरे धीरे electric वाहन काफी लोकप्रिय हो रहे है। छोटी डिस्टेंस के लिए electric scooter पेट्रोल वाहन से काफी किफायती होता है खास कर ऐसे समय में जब पेट्रोल कीमत 100 रुपए से अधिक हो गई है।

जाने किन छोटी छोटी तरीकों से अपनी कार कि माइलेज को बड़ा सकते है

Hero का एह नया electric scooter विशेष रूप से छोटी दूरी के लिए बनाया गया है। हम बात कर रहे है hero electric Eddy की। एह electric scooter स्माल टाउन छोटी दूरी और डेली कम्यूटिंग के लिए सबसे बेस्ट है। ऐसा इशलिए कहरहे है क्यों कि इस scooter को चलाने के लिए कोई रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस की जरूरत नहीं होती। तो अभी कुछ स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट जो कि लोकल ट्रांसपोर्ट के जरिए ट्रैवल करते है। या साइकिल का इस्तमाल करते है वोह लोग बिना किसी झंझट के इस electric scooter का इस्तमाल कर सकते है। इससे इनका बचत भी होगा। इस electric scooter की एक्स शोरूम कीमत 72000 रुपए है।

इस electric scooter को चलाने के लिए क्यों नही जरूरत है लाइसेंस ?

सबसे पहले बात करते है इसकी टॉप स्पीड की जो 25 किमी प्रति घंटा है। एक बार फूल चार्ज करने पर 85किमी तक चल सकती है। तो जो लोग छोटी डिस्टेंस को कवर करते है उनके लिए यह काफी है। Hero electric Eddy की फीचर कि बात करे तो इसमें रिवर्स मोड, एक हेड लैंप, इ क्लॉक, फाइंड माय बाइक आदि उपल्ब्ध है। इसमें अच्छा खासा स्टोरेज स्पेस भी दिया गया है। कंपनी ने दो कलर ब्लू और येलो मे उपल्ब्ध कराया है। ।

अगर बात करे कि इसकी कीमत आम लोगों के लिए कितना किफायती है। क्यों कि इसी रेंज के अंदर पेट्रोल scooter भी उपल्ब्ध है जो कि इस electric scooter के तुलना मे काफी बेहतर प्रैक्टिकल परफॉर्मेंस है। बाजार मे उपल्ब्ध honda Activa और suzuki access के तुलना मे यह electric scooter थोड़ा महंगा है। अगर आप एक परियावरण के अनुकूल एक किफायती वाहन लेने की सोच रहे है तो यह electric Eddy scooter एक अच्छा ऑपशन साबित हो सकता है।