इन कारणों से लगती है कार में आग, जानें क्या-क्या सावधानी बरतें

How To Save Car From Fire: कार में आग लगने के कई कारण हो सकते हैं। इस परेशानी से बचने के लिए हमे इसके कारण को जानना चाहिए और साथ ही उससे बचने के तरीके भी पता होने चाहिए। हम लोग कई बार चलती कार में आग लगने की खबर सुनते हैं। कभी-कभी तो उसका गवाह भी बनते हैं। अचानक कार में आग लग जाने से जान-माल दोनों का ही नुकसान होता है। हम लोगों को गौर करने वाली बात यह है की अचानक कार में आग आखिर क्यों लग जाती है? इस आर्टिकल हम आपको अचानक कार आग लगने का कारण और उससे बचने के तरीकों के बारे में बताएंगे।

कार में आग लगने का कारण:

बाजार में आजकल नई-नई डिजाइन की कार एक्सेसरीज आ रही हैं। इन प्रोडक्ट्स के साथ बाजार में असली और नकली प्रोडक्ट्स भी उपलब्ध हैं। कई बार लोग पैसे की बचत के चलते बाजार से नकली और सस्ती कार एक्सेसरीज लगवा लेते हैं वह भी अनप्रोफेशनल मिस्त्री से। ऐसे में कई बार गलत वायरिंग और वायरिंग में कट लगने के चलते शार्ट सर्किट हो जाता है जो कार में आग लगने का कारण बन सकता है। ऐसे में हमेशा क्वालिटी कार एक्सेसरीज प्रोडक्ट खरीदें और प्रोफेशनल मिस्त्री से ही इन्हें फिट करवाएं। बिना वजह कार वायरिंग को कट करने से बचें। बाजार में कार वायरिंग के लिए निर्धारित जैक, प्लग और कौपलेर आते हैं उन्हीं का इस्तेमाल करें।

नकली CNG किट कभी न लगवाएं:

कई बार देखा गया है की लोग पैसे बचाने के चलते कार में नकली CNG किट लगवा लेते हैं और यह बहुत खतरनाक साबित हो सकता है। नकली CNG किट कार में आग लगने का एक बड़ा कारण है। हमेशा ओरिजिनल और ऑथोराइज सेंटर से ही CNG किट लगवाएं। कोशिश करें की आप कंपनी फिटेट CNG कार ही खरीदें। अचानक कार में आग लगने से कार का इलेक्ट्रिक सिस्टम काम करना बंद कर देता है और ऐसे में पावर विंडो, सेंट्रल लॉकिंग और सीट बेल्ट आदि जाम हो जाते हैं। इस कारण कार में बैठे लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है।

कार में आग लग जानें पर क्या न करें:

अगर आपको पता लग जाता है की कार में आग लग रही है तो तुरंत कार को साइड में लगाएं। कार को बंद करें और जितनी जल्दी हो सके बाहर निकल जाएं। क्योंकि जैसे-जैसे कार में आग की मात्रा बढ़ेगी वैसे-वैसे कार के अंदर कार्बन मोनोऑक्साइड गैस फैलती जाती है जो बेहद खतरनाक है। ऐसे में कार के बोनेट को खोलने की जल्दबाजी ना करें क्योंकि कार का बोनेट खोलते ही अधिक ऑक्सिजन मिलने के कारण आग जल्दी फैलने की संभावना होती है। अगर आपके पास कार में आग बुझाने वाला सामान है तो उससे आप आग बुझाने की कोशिश कर सकते हैं।

किन बातों का ध्यान रखें:

कार को हमेशा ऑथोराइज सर्विस सेंटर या प्रोफेशनल मिस्त्री से ही ठीक कराएं। बिना कारण कार में अतिरिक्त इलेक्ट्रिक एक्सेसरीज लगवाने से बचें जैसे अतिरक्त लाइट, हॉर्न आदि। यह कार की बैटरी पर अधिक लोड देते हैं जो शार्ट सर्किट का कारण बन सकता है। कार में एक छोटा आग फायर एक्सटेंग्यूशर जरूर रखें। इसके अतिरक्त आप एक सीट बेल्ट कटर रखें जिससे जरुरत पड़ने पर आप सीट बेल्ट को काट पाएं। एक छोटा हथौड़ा भी रखें। आपात कालीन में कार का शीशा तोड़ने में मदद मिलेगी।