ऐसे समय में में जहाँ दिन प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के कीमत लगातार बढ़ रहें है | गुजरात में कॉलेज स्टूडेंट के एक ग्रुप ने सामने आये है जिनका कहना है की एक साधारण मोटरसाइकिल को पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों से चलाया जा सकता है |
यह भी पढ़ें: पेट्रोल की कीमत है परेशान तो, जबरदस्त खूबियों वाली Hero की Electric Cycle करेगी आपकी मदद
उनका दवा है की मोटर साइकिल को हाइब्रिड मोड दिया गया है और इंजन को चलने के लिए बटेरी इंसटाल की गई है | मोटर साइकिल की पावर को स्विच द्वारा ऑपरेट किया जा सकता है जिसके जरिये राइडर यह तय कर सकते है की मोटर साइकिल को पेट्रोल या इलेक्ट्रिक मोड पर चलना है | उन छात्रों के मुताबिक यह बाइक एक बार फूल चार्ज होने पर 40 किमी तक चल सकती है |
यह भी पढ़ें: इन 10 कार मॉडिफिकेशन नियम के बारे में आपको जरुर जानना चाहिए
यह आविष्कार करने वाले स्टूडेंट गुजरात के राजकोट VVP Engineering College के है, यह सभी अभी अपने 7 सेमिस्टर में है | VVP Engineering College के डीन डॉ मनियर ने समाचार एजेंसी ANI के माध्यम से कहा है “इस बाइक की अबिस्कर के पीछे मुख्या कारण है की पेट्रोल की कीमतों में बहुत ज्यादा बृद्धि, जबकि इलेक्ट्रिक वाहन के सात बहुत सारि दिक्कतें है जैसे बहुत ज्यादा कीमत, धीमे चार्ज होना अदि इसलिए एक ऐसे विकल्प के बारे में सोचा जो दोनों पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों में चल सके ” |
यह भी पढ़ें: फोर्ड फिगो ऑटोमैटिक लॉन्च शुरुआती कीमत 7.75 लाख रुपये
कॉलेज के डीन ने यह भी बताया “इस बाइक पर स्टूडेंट्स में 4 अलग अलग बाटरी लगाया है जो एक बार फूल चार्ज होने में करीब 6 घंटे का समय लेती है | एक बार फूल चार्ज होने पर मैक्सिमम 40 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से करीब 40 किमी तक चल सकती है, और एक बार फुल चार्ज होने के लिए सिर्फ एक यूनिट इलेक्ट्रिसिटी का किसतेमाल होता है जिसकी लगत है सिर्फ 17 पैसे” |
इस हाइब्रिड बाइक को चलाने के लिए राइडर को दो ऑप्शन मिलेंगे, इन दोनों ऑप्शन को इस्तेमाल करने के लिए दो अलग अलग स्विच दिए गए है जिसके जरिये राइडर यह चयन कर सकते है की बाइक को पेट्रोल पर चलानी है या इलेक्ट्रिक मोड पर |