सरकार सभी वाहन बनाने वाली कंपनी को flex-fuel engines इंजन बनाने को कहेगी : गडकरी

यूनियन मिनिस्टर नितिन गडकड़ी ने कहा की सरकार वाहन बनाने वाली कंपनी से euro VI एमिशन नॉर्म के अनुसार अगले 6 महीने के अंदर flex-fuel engines बनाने के लिए कहेगी | flex fuel और फ्लेक्सिबल फ्यूल एक प्रकार का अल्टरनेटिव फ्यूल है जो की गैसोलीन या मेथनॉल और इथेनॉल को मिलकर बनाई जाती है |

Mahindra Finance ने पेश किया Vehicle Loan पर विशेष ऑफर

HSR Car Accessories in 10PCS/1Set Car Wiper Detergent Effervescent Tablets Washer Auto Windshield Cleaner Glass Wash Cleaning Tablets Buy Now

एक इवेंट में गडकड़ी जी ने यह भी कहा की अगले 15 साल में भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री 15 लाख करोड़ की होजाएगी | हम प्लानिंग का रहे थे की सुप्रीम कोर्ट में एक एफिडेविट सबमिट करे जो की ऑटो मेकर को Euro VI नॉर्म के तहत flex fuel इंजन निर्माण करने की अनुमति देगा | परन्तु मैंने यह अनुभव किया की हम पहले सभी ऑटो मेकर कहेंगे की अगले 6 से 8 महीने में Euro VI नॉर्म के तहत वोह flex fuel इंजन का निर्माण करे (जो की एक से अधिक ईंधन से चल सके) | गडकरी ने यह भी कहा की flex fuel इंजन बनाने के बाद गाड़ियों की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया जाएगा | मिनिस्टर का कहना है की आनेवाली समय में भारत ग्रीन हाइड्रोजन एक्सपोर्ट करने में सक्षम होगा | सरकार ने जनुअरी 2016 में ही फैसला लिया था की पेट्रोल और डीजल के Euro IV नॉर्म से Euro VI नॉर्म में जाना है |

Revolt RV 400 Electric Bike 64 नए शहरों में लॉन्च करेगी | जल्दी ही फिर से बुकिंग खोल दी जाएगी

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में अन्तर मिनिस्टर समूह ने 6 जनवरी, 2016 को भारत स्टेज VI (विश्व स्तर पर अपनाए गए यूरो VI मानदंडों के बराबर) लागु के लिए तारीख को चार साल बढ़ाकर 1 अप्रैल, 2020 करने का निर्णय लिया था। यूरो V ग्रेड मानदंडों को पूरी तरह से छोड़ कर, स्वच्छ ऑटो ईंधन की आपूर्ति के लिए।

Tata Motors EV इंडस्ट्री में पकड़ को मजबूत करते हुए 10 नई लॉन्ग रेंज वाली electric car लॉन्च करेगी