जानें क्या है FASTag और कैसे करें इसे एक्टिवेट

FASTag को 15 जनवरी 2020 से पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा। ट्रांसपोर्ट अथॉरिटीज से मिली जानकारी के मुताबिक, इसे देशभर में सभी प्राइवेट और व्यवसायी गाड़ियों के लिए अनिवार्य कर दिया जाएगा। 15 जनवरी 2020 के बाद अगर किसी गाड़ी पर FASTag नहीं हुआ तो टोल से गुजरते समय उस गाड़ी मालिक को साधारण से 2 गुना चार्ज देना होगा। ऐसे में अगर आपने अभी तक FASTag नहीं लगवाया है तो आप 15 जनवरी 2020 से पहले इसे लगवा लें।

जानें क्या है FASTag:

FASTag एक तरह का प्रीपेड रिचार्ज वाला टैग है। यह आपकी गाड़ी के फ्रंट शीशे पर लगाया जाएगा ताकि यह आसानी से डिटेक्ट हो पाये।इससे आपको टोल पार करते वक़्त कैश देने की जरुरत नहीं होगी और आपका टाइम भी काम लगेगा। इससे टोल पर ट्रैफिक जाम से लोगों को निजात मिलेगी| FASTag को आप ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं। आप इसके वॉलेट में पैसे रख सकते है। जब भी आप टोल पर करेंगे तो आपके वॉलेट से टोल राशि आपने आप कट जाएगी| FASTag रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) टेक्नोलॉजी से काम करता है | इस टैग का कोई एक्सपाइरी डेट नहीं है। जब तक यह फ्रीक्वेंसी रीड कर पाती है तब तक इस टैग को आप लम्बे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं|

कैसे ख़रीदे FASTag:

फ़िलहाल FASTag को 22 ऑथराइज्ड बैंक के माध्यम से अलग-अलग चैनल के जरिए बेचा जा रहा है| इसके इलावा नेशनल हाईवे हर टोल ऑफिस से भी आप इसे खरीद सकते हैं| साथ ही कुछ ऑनलाइन पोर्टल जैसे PayTM,Amazon पर भी आपको यह मिल जाएगा।

खुद से एक्टिव करना होगा FASTag:

FASTag बैंक से खरीदें या टोल से, यह आपको पहले से एक्टिव करके नहीं मिलेगा| My FASTag  App के जरिए आप खुद इसे एक्टिव कर सकते हैं| एंड्रॉइड यूजर, गूगल प्ले स्टोर से और एप्पल यूजर, एप्पल स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं| इसके बाद आप आपनी जरुरत के मुताबिक, अपने बैंक अकाउंट ऐड कर सकते हैं और उसके वॉलेट में पैसे दाल सकते हैं| वॉलेट में पैसे रखने से टोल पार करते वक़्त पैसे आपके अकाउंट के बदले उस वॉलेट से कटेंगे| फिर गाड़ी की डिटेल और दूसरी जानकारी एंटर करके FASTag को एक्टिव कर सकते हैं| एक्टिवेशन करने के लिए आपको KYC फीड करनी होंगी और गाड़ी के रजिस्ट्रेशन डिटेल भी फीड करनी होंगी |

क्या है कीमत:

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने FASTag की कीमत 100 रुपए फिक्स की है। जबकि कुछ आधिकारिक बैंक 100 रूपये से ज्यादा चार्ज ले रहे हैं| बैंक अपने चार्ज को कुछ इस तरह से डिफाइन कर ले रहे हैं|

  • 100 रुपये FASTag का चार्ज जो NPCI के मुताबिक लिया जा रहा है।
  • 200 रुपये सिक्योरिटी डिपोसिट जो की रिफंडेबल है।
  • 100/200 रुपये पहला रिचार्ज जो आपके FASTag वॉलेट में क्रेडिट होगा।