Ducati Monster: डुकाटी 2021 मॉन्स्टर अगले साल भारत में होगी लॉन्च, इस गाड़ी से होगा मुकाबला

 

नई दिल्लीः वाहन निर्माता कंपनी Ducati ने एक बड़ा खुलासा करते हुए अपनी नई 2021 Monster से पर्दा हटा दिया है. कंपनी ने अपनी इस बाइक को पूरी तरह से बदले हुए लुक और इंजन के साथ भारत में लॉन्च करने का मन बना लिया है. इसे अगले साल 2021 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है. भारत में इसकी कीमत 10 लाख के करीब तक हो सकती है.

Ducati 2021 Monster के फीचर्स

कंपनी ने अपनी इस मिडलवेट स्ट्रीट फाइटर मोटरसाइकिल को रेसिंग और स्पीड के दीवानों को ध्यान में रख कर बनाया है. इस बाइक को दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जिसमें मॉन्स्टर और मॉन्स्टर प्लस को शामिल किया गया है. इसके साथ ही ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार बाइक पर हीटेड ग्रिप और डुकाटी मल्टीमीडिया सिस्टम को भी लगा सकते हैं.

Ducati 2021 Monster को पावर के लिए 937cc इंजन लगाया गया है, जो 9,250rpm पर 110bhp और 6,500rpm पर 93 Nm पीक टॉर्क पैदा करता है. बाइक को पहले से 18 किलो हल्का बनाया गया है, इसके लिए बाइक का नया फ्रेम Panigale V4 से प्रेरित है, जिसके कारण अब इसका वजन 166 किलो हो गया है.

Triumph Street Triple R से होगा मुकाबला

भारत में Ducati 2021 Monster का सीधा मुकाबला Triumph Street Triple R से होगा. भारत में इसकी कीमत 8.84 लाख रुपये से 11.33 लाख के बीच है. Street Triple R के नए मॉडल में कंपनी ने नए बॉडीवर्क, फ्लाइस्क्रीन और साइड पैनल जैसे खास फीचर ऐड किए हैं. Triumph Street Triple R में स्ट्रीट ट्रिपल आरएस में दिया गया 765 cc का इन-लाइन थ्री-सिलेंडर इंजन ही दिया गया है. हालांकि, यह इंजन थोड़े कम ट्यून के साथ आता है. इस बाइक का इंजन 12,000 rpm पर 116 bhp की पावर देता है, जबकि RS का इंजन 11,750 rpm पर 121 bhp की पावर देता है. लेकिन, टॉर्क दोनों में समान 9,350 rpm पर 79 bhp का देखने को मिलता है. Street Triple RS की तुलना में Street Triple R में अलग रेक और ट्रेल देखी गई हैं.

Source link