हेलमेट पहनकर ड्राइव करने के बाद भी 2000 रुपये का चालान भरना पड़ेगा, जाने कैसे ?

मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार बाइक ड्राइव करने वालों को हेलमेट पहनना अनिवार्य है, नहीं तो चालान भरना पड़ता है | लेकिन अगर हेलमेट पहनकर ड्राइव कर रहें है तो भी आप नियम का उलंघन कर रहें है |

भारतीय सड़कों पर बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना जरुरी है | आम तौर पर भारत में देखा गया है की बाइक राइडर बना हेलमेट के बाइक चलके ट्रैफिक नियम का उलंघन करते है | अब यह नए ट्रैफिक रूल के मुताबिक केवल हेलमेट पहनकर बाइक ड्राइव करना आपको ट्रैफिक चालान से बचा नहीं सकता, वल्कि अगर आप हेलमेट पहनकर बाइक चलाते है तो, आपको 2000 रुपये का चालान भरना पढ़ सकता है |

यह छोटी सोलर पैनल वाली इलेक्ट्रिक कार 100 किमी तक चल सकती है |

नए मोटर व्हीकल नियम के अनुसार, बाइक चलाते समय अगर अपने हेलमेट पहना हुआ है परन्तु हेलमेट स्ट्रिप को नहीं लगाया है तो, नए मोटर व्हीकल रूल 194D MVA के मुताबिक 1000 रुपये का चालान भरना पड़ेगा | नए रूल 194D MVA के मुताबिक अगर राइडर बिना BIS रेजिस्ट्रेशन, या लोकल और टुटा या डिफेक्टिव हेलमेट पहने हुए पाए जाते है तो दुबारा 1000 रुपये का चालान भरना पड़ेगा |

2 साल पहले केंद्र द्वारा दो पहिया वाहनों के लिए यह अनिवार्य कर दिया गया था कि केवल Bureau of Indian Standards (BIS) सर्टिफाइड हेलमेट ही बनाया उत्पादन किया जाएगा | सुप्रीम कोर्ट के डायरेक्शन के अनुसार मार्च 2018 से रोड सेफ्टी कमेटी ने भारत में केवल हलके हेलमेट की सिफारिश की थी |

हाईवे और रोड ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री ने बच्चो के लिए भी कुछ सेफ्टी रूल में अपडेट की थी | इसके अंतर्गत 4 साल के निचे के बच्चो को बाइक में बैठाके चलाते समय बच्चों को हेलमेट पहनना और स्ट्रिप को लगाना अनिवार्य है, साथ ही बाइक को 40 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से अधिक चलना ट्राफीक रूल का उलंघन माना जायेगा, जिसके लिए 1000 रुपये का चालान और तीन माह के लिए ड्राइविंग लाइसेंस रॉड करने का प्राबधान है |

कैसे ऑनलाइन ट्रैफिक चालान भर सकते है ?

ऑनलाइन ट्रैफिक चालान का भुगतान करने के लिए सरकारी वेबसाइट echallan.parivahan.gov.in पर जाना होगा, फिर मेनू बार के राइट साइड पर Pay Online के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, क्लिक करते ही नई पेज खुल जायेगा, जहाँ आपको चालान नंबर और कैप्चा दाल कर GET DETAIL पर क्लिक करना होगा | नए पेज पर चालान से रिलेटेड सारी डिटेल डिस्प्ले होगी | अगर एक से अधिक चालान है तो जो भी चालान का भुगतान करना है उसको सेलेक्ट करे और pay online ऑप्शन पर क्लिक करके पेमेंट वाले पेज पर पहुंचे | पेमेंट रिलेटेड इनफार्मेशन को फील करके confirm payment पर क्लिक करे | ऐसे आप online traffic challan fill कर सकते है |

कैसे चेक करे की आपका चालान कटा की नहीं ?

आप echallan.parivahan.gov.in साइट पर जाएँ और pay online पर क्लिक करे जो पेज खुलेगा उस पर गाड़ी नंबर और कैप्चा दाल कर गेट डिटेल पर क्लिक करते ही चलन से रिलेटेड जानकारी आपके सामने होगी |