Automatic Car चलाना है बेहद आसान, जानें कैसे करें ऑपरेट

तेजी से बदलते मॉडर्न युग में ज्यादातर चीजें बदलती जा रही हैं. आज के समय में हर कोई अपने पास कार रखना चाहता है लेकिन इसे चलाना नहीं आने के कारण उसे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वाहनों के अंदर गियर बॉक्स, ब्रेक, क्लच और एक्सेलरेटर के बीच सामंजस्य रखना काफी मुश्किल हो जाता है जिसके कारण जो लोग कार चलाना नहीं जानते हैं उन्हें कई बार यह काम सरदर्द के बराबर हो जाता है.

Automatic Car चलाना बेहद आसान

आधुनिकता की रेस में आगे निकलते हुए नए दौर की कारें अब ऑटोमेशन के साथ आने लगी हैं. जिन्हें चलाना सबसे ज्यादा आसान हो गया है. अगर आप कार चलाने से घबराते हैं तो Automatic Car आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन होंगी, जिसे कुछ ही घंटों की ट्रेनिंग के बाद आप सड़क पर सरपट दौड़ा सकते हैं.

Automatic Car में नहीं होता क्लच

Automatic Car में किसी प्रकार का कोई क्लच नहीं दिया जाता है. जिससे की कार चलाते समय आपके लेफ्ट पैर का कोई भी रोल नहीं होगा. Automatic Car में ड्राइवर सीट पर पैर की साइड सिर्फ ब्रेक और एक्सेलरेटर के पैडल दिए जाते हैं. कार में आपको अपने दाहिने पैर से ब्रेक और एक्सेलरेटर के पैडल को मैनेज करना होता है. जिससे आपकी कार बहुत ही आराम से चलने लगती है.

ड्राइव मोड में आसानी से चलाएं

कार की चाबी से कार को स्टार्ट करने के साथ ही आपको ब्रेक को हल्के से दबाते हुए AMT गियर बॉक्स में गियर हैंडल को न्यूट्रल से निकाल कर ड्राइव मोड पर लाना होगा. इसके साथ ही ब्रेक को हल्के से छोड़ते हुए एक्सेलरेटर पैडल को दबाते ही गाड़ी चल पड़ेगी. कार के एक्सेलरेटर पैडल को जितना दबाएंगे गाड़ी की स्पीड बढ़ती चली जाएगी. इसके साथ ही ऑटोमेटिक ही गियर अपने आप आगे की ओर शिफ्ट होता रहेगा.

स्पीड कम करने के साथ ही गियर डाउन

वहीं कार की स्पीड कम करने के साथ ही या ब्रेक पैडल को प्रेस करते ही गियर अपने आप डाउन होता चला जाएगा. कार चलाते समय मोड़ पर आपको अपनी स्पीड कम करनी होगी और लेफ्ट टर्न के लिए इंडिकेटर को ऊपर की ओर शिफ्ट कर दें, वहीं दाईं ओर टर्न लेने के लिए इंडिकेटर को नीचे की ओर शिफ्ट कर दें. टर्न पूरा होता ही इंडिकेटर अपनी पहले की जगह पर खुद ही पहुंच जाएगा.

आसानी से करें रिवर्स

Automatic Car को चलाना जितना आसान है उतना ही आसान इसे पार्क और रिवर्स में भी चलाना है. रिवर्स में चलाने के लिए आपको ब्रेक प्रेस करने के साथ ही AMT गियरबॉक्स में गियर नोड को ड्राइव मोड से निकाल कर रिवर्स पर लगाना होगा. जिसके बाद ब्रेक रिलीज करने के साथ ही कार पीछे की ओर रिवर्स में जाने लगेगी, और आसानी से पार्क हो जाएगी.

Source link