पेट्रोल डीजल की चिंता छोड़िये देखे देश की सबसे सस्ती electric car

दिन प्रतिदिन पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने के साथ साथ लोग electric cars को खरीदने के लिस्ट में शामिल करते जा रहे है | लोग electric cars को पसंद तो कर रहें है लेकिन उनकी कीमत थोड़ी ज्यादा होने के कारण खरीदने से पहले लम्बा सोच बिचार और कैलकुलेशन भी करते है | परन्तु जैसे जैसे दिन आगे बढ़ रहा है भारत में electric cars तादात भी बढ़ रही है |

अब भारत में आ गया है सोलर एनर्जी से चलने वाला ऑटो रिक्शा

Bulfyss Car Backseat Headrest Hook/Hanger Universal Durable Organiser Space Saver for Handbag, Wallets, Grocery Bags (Black, Pack of 4)  See More

भारत में उपलब्ध प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी के साथ साथ कई सारे स्टार्टअप कंपनी भी नए नए electric car को लांच कर रहें है | ऐसे में ग्राहक अपने बजट के हिसाब से अलग अलग electric cars के विकल्प को ढूंढ रहे है | लोगों में उनकी दिलचस्पी को देखते हुए कंपनियां भी लगातार नए किफायती दमदार फीचर वाले electric cars की लॉन्चिंग कर रहें है |

इसी बीच पुणे में चल रही अलटरनेट फ्यूल कॉन्क्लेव 2022 (Alternate Fuel Conclave 2022) में भारत की लोकप्रिय ऑटोमेकर कंपनी महिंद्रा ने electric car की नई रेंज पेश की है | लोगों में electric car की बढ़ती इंटरेस्ट को देखते हुए कंपनिया भी electric car बनाने के प्रति ज्यादा इंटरेस्ट दिखा रही है |

महिंद्रा की Atom Quadricycle

रिपोर्ट के मुताबिक महिंद्रा की यह नई electric car कई तरह के मॉडर्न फीचर से लैस है | आपको बता दे की महिंद्रा ने इस थ्री सीटर कार को 2020 के Auto Expo में भी पेश किया था | महिंद्रा की यह कार एक अल्फ़ा मिनी टिपर पर आधारित है, जिसमे 1.5 किलोवाट की बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज होने पर 80 किमी तक चल सकती है | इस वाहन को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है की छोटी दुरी के लिए लोग कमर्सिअल इस्तेमाल भी कर सकते है |

महिंद्रा Atom Quadricycle कीमत

महिंद्रा Atom Quadricycle कीमत की बात करे तो यह अबतक की सबसे किफायती electric car है | आम तौर पर लोगों के मन में एही धरना बनी हुई है कि electric car नार्मल पेट्रोल डीजल और cng कार से महंगी होती है | कुछ हद तक यह सही भी है | लेकिन आपको बता दे की इस इलेक्ट्रिक कार की मत मात्र 3 लाख रुपये है | इसकी कीमत और फीचर को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यह electric car लोगों काफी पसंद आने वाला है | यह कार एक बार फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लेता है, और 80 से 120 किमी तक चलाया जा सकता है | अधिक ताम स्पीड 50 किमी प्रति घंटा है |