Dao EVTech ने भारत में 25 डीलरशिप के साथ करीब 100 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी

Dao EVTech ने शुरूआती स्तर पर 25 डीलरशिप्स के साथ आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में ऑपरेशन शुरू करने की तैयारी में है। कंपनी एक वर्ष के अंदर देशभर में करीब 300 डीलरशिप शुरू करने की योजना बना रही है। भारत में EV की बढ़ते मांग को देखते हुएज्यादातर कंपनी भारत में निवेश कर भारतीय बाजार में आपना दबदबा जमाना चाहती हैंपिछले 5 वर्षों में हमने देखा की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में बहुत परिवर्तन और नयापन देखने को मिला है

भारत की प्रमुख मोटरसाइकिल निर्माता कंपनियां जैसे Hero Motocorp, TVS, Bajaj ने भी कुछ चुनिंदा इलेक्ट्रिक मोटर स्टार्टअप पर निवेश किया है l मौजूदा समय की बात करें तो चीन आधारित Dao EVTech 100 मिलियन डॉलर के साथ भारत के हैदराबाद में अपना प्रोडक्शन प्लांट लगा रही है l वर्ष 2020 फरवरी तक यह प्रोडक्शन शुरू करने की योजना है।

Dao EVTech के चेयरमैन और CEO Michael Liu के मुताबिक, हमने आंध्रप्रदेश सरकार से बात की है और वो हमारे साथ काम करने के लिए काफी उत्सुक हैं। शुरुआती स्तर में कंपनी 200 एकड़ की जगह पर प्लांट लगाने की तैयारी कर रही है।” कंपनी अपनी पहली असेंबली लाइन के साथ कुछ ही महीनों में तैयार होगी। कंपनी अपने उत्पादन को लेकर काफी उत्साही है।

कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर Lana Zou का कहना है कि उनके प्रोडक्ट का डिजाइन यूजर्स को काफी पसंद आएगा। कंपनी भारत में पहली बार इस तरह की तकनीक से लैस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ला रही है। इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि मार्केट में हमारा वारंटी प्रोग्राम सबसे बेस्ट होगा। हम एक ग्लोबल टीम बना रहे हैं जो लोकल सर्विस और आफ्टर-सेल सपोर्ट उपलब्ध कराएगी। कंपनी का कहना हे कि हम प्रोडक्ट पर्यावरण के अनुकूलसुविधाजनकड्यूरेबल और तकनीकी रूप से लैस बनाने की कोशिश कर रही है।

कंपनी केवल प्रोडक्ट्स पर ही फोक्स नहीं कर रही है बल्कि कंपनी मार्केट में अपने पैर पसारना चाहती है। कंपनी सबसे पहले आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में 25 डीलरशिप के साथ काम शुरू करेगी। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी करीब 300 डीलरशिप एक वर्ष में खोलने की प्लानिंग कर रह है।