कोरोनावायरस से बचने के लिए अपनी गाड़ी को इस तरह करें Disinfect

कोरोनावायरस के चलते हमें साफ सफाई और सोशल डिस्टेंस का ज्यादा ख्याल रखना चाहिए। इसके चलते लोग घर से लेकर बाहर तक जितना पॉसिबल हो सकता है बार-बार साफ- सफाई और डिसइंफेक्ट कर रहे हैं। हालांकि, लोग एक अहम चीज की साफ-सफाई और डिसइंफेक्ट करना भूल जाते हैं या फिर नजरअंदा कर देते हैं। वो अहम चीज आपकी कार है जिसे आप लॉकडाउन में बाजार जाने या सामान लाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। कोरोना महामारी में यह भी जरुरी है की आप अपनी कार की भी साफ-सफाई करें और उसे ठीक से डिसइंफेक्ट करें।

अक्सर देखा गया है की लोग अपनी कार को तो धोते हैं लेकिन अंदर से साफ-सफाई और डिसइंफेक्ट करना भूल जाते हैं। ऐसे में आज हम बात करेंगे की कार की कौन-कौन से हिस्से को डिसइंफेक्ट करना बहुत जरुरी है।

स्टेयरिंग और गेयर: सबसे पहले बात करते हैं स्टेयरिंग और गियर की। स्टेयरिंग और गियर कार का एक ऐसा हिस्सा हो जो ड्राइव करते समय सबसे ज्यादा टच किया जाता है। स्टेयरिंग और गियर को सही से डिसइंफेक्ट करना चाहिए। ध्यान रहे की स्टेयरिंग के ऊपरी और निचले हिस्से में सही से साफ-सफाई और डिसइंफेक्ट करना बेहद जरूरी है।

सीट: कार की सीट दूसरा सबसे ज्यादा और बड़ा एरिया है जो ज्यादा इस्तेमाल होता है। ऐसे में जरुरी है की कार की सीट को भी सही से साफ और डिसइंफेक्ट किया जाए। साथ ही जब आपकी कार में एक से अधिक व्यक्ति सफर करें तो आपको सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखना होगा। इसके लिए आप पिछली सीट का इस्तेमाल कर सकते हैं। जब भी आप बाजार से सामान खरीदें तो उसे सीट के बजाय कार के बूट पर रखें। वहीं, सामान निकलने के बाद बूट को डिसइंफेक्ट करें ।

दरवाजे: कार में जाना हो या बाहर निकलना हो, यह बिना दरवाजा छुए नहीं हो सकता है। कार में एंटर करते समय दरवाजे को बाहर से पुल करते हैं और अंदर से बाहर निकलते समय दरवाजे को पुश करते हैं। इसलिए जरुरी है की चारों दरवाजों को बाहर और अन्दर से सही से डिसइंफेक्ट करें।

डैश बोर्ड: कार के डैशबोर्ड को हम बहुत काम इस्तेमाल करते हैं ऐसे में हमें डैशबोर्ड को भी अच्छे डिसइंफेक्ट कर लेना चाहिए। डैशबोर्ड कार का वो हिस्सा है जिसमें कुछ जरुरी बटन होते हैं। ड्राइव करते समय जरुरत के हिसाब से कभी न कभी उन बटन को छूना पड़ता है। डैशबोर्ड पर म्यूजिक सिस्टम, टच स्क्रीन, AC का बटन आदि फीचर वाले बटन होते हैं। इसलिए कार के डैशबोर्ड को भी सही से साफ-सफाई और डिसइंफेक्ट करना चाहिए।