Bajaj Avenger को Electric Bajaj Avenger में कन्वर्ट करे केवल 28K में

दिन प्रतिदिन पेट्रोल, डीजल की कीमत आसमान छू रही है | ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहन धीरे धीरे लोगों के दिल में अपना जगह बनारहि है | इलेक्ट्रिक वाहन की यह उपलब्धियाँ की श्रेय कहीं न कहीं सरकार की पर्यावरण के अनुकूल वाहन को ज्यादा सपोर्ट करना, पेट्रोल और डीजल की कीमत का बढ़ना और बाजार में नए नए स्टार्टअप कंपनियों को जाता है | खास बात यह है की केवल इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना एक विकल्प नहीं है, पुराने पेट्रोल वाहन को भी इलेक्ट्रिक वाहन में कन्वर्ट कर सकते है | बाजार में कई प्रकार के ऐसे रेट्रो किट आगई है जो की आपके पेट्रोल वाहन बहुत ही किफायती बजट में इलेक्ट्रिक किट लगा सकते है | इससे ग्राहक को पेट्रोल की बढ़ती कीमत की चिंता से तो मुक्ति मिल जाएगी, और नई वहां की खरीद की चिंता से से मुक्ति मिल जाएगी |

3 Electric Scooter हुई लांच 40,000KM की वारंटी दे रही है कंपनी

इस आर्टिकल में आपको बाजार में उपलब्ध Bajaj Avenger के लिए इलेक्ट्रिक किट की बारे में बता रहें है | GoGoA1 कंपनी द्वारा Bajaj Avenger के लिए इलेक्ट्रिक किट पेश किया गया है, जिसकी कीमत 27,760 रुपये रखा गया है | दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहन को लोग इलेक्ट्रिक कार के तुलना में ज्यादा पसंद कर रहें है | नए इलेक्ट्रिक वाहन के तुलना में लोग पुराने वाहन के लिए किफायती इलेक्ट्रिक किट को ज्यादा पसंद कर रहें है | इससे पहले हमने देखा की Maruti Dzire के लिए इलेक्ट्रिक किट बाजार में उपलब्ध है, ऐसे ही Hero Splendor के लिए भी इलेक्ट्रिक किट उपलब्ध है | अब Bajaj Avenger के लिए भी इलेक्ट्रिक किट आ गया है |

Bajaj Avenger का हाइब्रिड इलेक्ट्रिक किट

ऊपर हमने दो वाहन के इलेक्ट्रिक किट के बारे में बताया, लेकिन Bajaj Avenger का इलेक्ट्रिक किट थोड़ा उन से अलग है, इसमें आपको दो विकल्प मिलेंगे, यूजर अपने जरुरत के हिसाब से इलेक्ट्रिक मोड से पेट्रोल मोड चेंज कर सकते है | इस पेट्रोल बाइक को इलेक्ट्रिक किट इनस्टॉल करने की एक वीडियो YouTube पर उपलब्ध है | GoGoA1 कंपनी के द्वारा इस इलेक्ट्रिक किट को पेश किया गया है जिसकी ऑनलाइन कीमत 27,760 रुपये दर्ज की गई है | इस किट में 2000W, 17 इंच ब्रशलेस हब मोटर दिया गया है, साथ ही रिजेनेरेटिव कंट्रोलर, रिस्ट थ्रोटल, कैचर डिस्क, मॉउंटिंग प्लेट और कौपलेर भी दिया गया है |

इस मॉडिफिकेशन में बाइक के फ्रंट व्हील में ब्रशलेस मोटर फिट किया गया है, और बैटरी के लिए एक अलग चैम्बर को बाइक के राइट साइड में पिछले हिस्से में माउंट किया गया है | इसको पावर को चालू और बंद करने के लिए हैंडल के राइट साइड में एक स्विच दिया गया है |

इस वीडियो में दिखाए गए जानकारी के मुताबिक इस बाइक पर इलेक्ट्रिक किट को फिट करने के लिए कुछ टेक्निकल मॉडिफिकेशन की गई है और इसको करने के लिए स्किल मैकनिजम की जरुरत है | इस किट में 72V, 35A लिथियम आयन बैटरी दी गई है | पूरी तरह से मॉडिफिकेशन के बाद यह दर्शाया गया है की जब बाइक इलेक्ट्रिक द्वारा चलेगी तब फ्रंट व्हील ड्राइव मोड पर चलेगी और जब पेट्रोल में बाइक चलती है रियर व्हील ड्राइव मोड पर चलती है |
एक बार यह कीट इनस्टॉल होने के बाद टॉप स्पीड 60 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से चल सकती है, और एक बार फुल चार्ज होने पर 40 से 50 किमी तक चल सकती है | इसमें रिवर्स फीचर भी दिया गया है | अब देखना यह होगा की कानूनी तौर पर यह वैलिड होगा की नहीं, क्यों की इसमें कहीं पर भी RTO अप्रूव की बात कही नहीं गई है |