देश में आजकल ElectricScooter की धूम मची हुई है। कंपनियां एक से एक electric scooter मॉडल्स लॉन्च कर रही हैं। इसी को देखते हुए बेंगलुरु की कुछ स्टार्टअप कंपनियों ने एक नई पेशकश की है जिसके तहत वो पेट्रोल से चलने वाले किसी भी पुराने स्कूटर को एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में बदल देगी। सबसे अहम बात कि इसके लिए ज्यादा पैसे भी नहीं खर्चने होंगे। इसका सीधा मतलब है कि यह कंपनी आपके पुराने स्कूटर को हाइब्रिड स्कूटर बनाकर देगी।
किस कंपनी ने शुरू की यह स्कीम:
बेंगलुरु में एक कंपनी है जिसका नाम Bounce है। यह एक राइड शेयरिंग स्टार्टअप कंपनी है। इसी कंपनी ने यह स्कीम शुरू की है। इसके तहत किसी भी पुराने इंटरनल कंबश्चन इंजन (पेट्रोल वाले) स्कूटर में इलेक्ट्रिक मोटर और एक बैटरी लगा दी जाती है। फिर इसे electric scooter में बदल दिया जाता है। इस प्रोसेस में केवल 20 हजार रुपये का खर्च आता है।
यह भी पढ़े: World Car Awards’ 2022 में नए इलेक्ट्रिक व्हीकल कैटागोरी जोड़ी गई है
Electric Scooter का बढ़ रही है डिमांड:
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, पुराने स्कूटर को electric scooter बनाने के लिए एक रेट्रोफिट किट लगाई जाती है। इसमें इलेक्ट्रिक मोटर लगाई जाती है। Bounce के को-फाउंडर विवेकानंद हल्लेकरे के अनुसार, कंपनी ने पुराने स्कूटर्स को इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में बदलना शुरू कर दिया है। यह पायलट प्रोजेक्ट का हिस्सा है। अब कंपनी का कहना है यह इतना बड़ा बाजार है इसमें पैर पसारना से कंपनी जल्द ही वृद्धि कर सकती है और यह कंपनी के लिए बड़ा बाजार साबित हो सकता है।
Bounce कंपनी के बाद अब कई अन्य कंपनियां भी हैं जो इस तरह की किट ला रही हैं जिनमें Etrio और Meladath ऑटोकम्पोनेंट का इस्तेमाल किया गया है। देखा जाए तो अब लोग electric scooter की तरफ बढ़ रहे हैं क्योंकि पेट्रोल 100 रुपये लीटर को पार कर गया है। कई कंपनियों ने इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लॉन्च करना शुरू कर दिया है।
बता देंकि Bounce कंपनी अभी तक करीब 1,000 स्कूटर्स को इलेक्ट्रिक स्कूटर में चेंज कर चुकी है। साथ ही कंपनी सर्विस सेंटर भी खोलने पर विचार कर रही है। इनमें जो बैटरी किट आती है उसे एक बार चार्ज करने पर 65 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है।
Meladath कंपनी की बात करें तो यह जल्द ही Ezee Hybrid किट लॉन्च कर सकती है। इस किट के जरिए किसी पुराने स्कूटर को जो पेट्रोल पर चलता है, इलेक्ट्रिक हाईब्रिड स्कूटर में बदला जा सकता है। इसके लिए 40,000 रुपये का खर्च लगेगा।