लगतार पेट्रोल कीमत में उछाल के चलते लोगों में Best Electric Scooters के प्रति पसंद बड़ा है | पहले के तुलना में भारतीय मार्किट में बेहतर गुणबत्ता और अच्छे परफॉरमेंस वाली कई सारि Electric Scooters आगई है जो की लोगोंको काफी पसंद भी आरही है | इससे पहले Electric Scooter के नाम से लोगों के मन में सबसे पहले उसकी ड्राइविंग रेंज को लेकर चिंता थी | लेकिन कम्पनिया अब जो भी electric scooter लांच कर रही है उनकी ड्राइविंग रेंज काफी अच्छी | यह एक अहम् कारण है की लोगों के मन में electric scooter अपना जगह बना रहा है | कुछ दिनों से इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी चर्चा में है | हल फ़िलहाल में दो नए electric scooter भारतीय मार्किट में लांच हुए है | एक तरफ OLA कंपनी ने अपनी electric scooter लांच किया है तो दूसरी और बंगलूरू की स्टार्ट-अप सिंपल एनर्जी कंपनी ने भी अपना पहला फ्लैगशिप स्कूटर लॉन्च किया है | कंपनी के मुताबिक यह अब तक की सबसे ज्यादा ड्राइविंग रेंज देने वाली electric scooter है |
यह भी पढ़े: World Car Awards’ 2022 में नए इलेक्ट्रिक व्हीकल कैटागोरी जोड़ी गई है
ऐसे में आप भी अगर कोई electric scooter खरीदने के लिए बिचार विमर्श कर रहे है तो इस आर्टिकल में हमने आपको भारतीय बाजार में उपलब्ध 5 best electric scooter के बारे बताया है जो की एक अच्छे ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है | यह आर्टिकल आपके मन पसंद electric scooter चयन प्रोसेस को काफी आसान बना सकता है |
यह भी पढ़े: सितम्बर में लांच होने वाली यह 3 बेहतरीन कार Taigun, Celerio, Hornbill
Ola Electric Scooter
प्रीमियम electric scooter सेगमेंट की बात करें तो हाल ही में Ola Electric S1 और S1 Pro लांच किया गया है | Ola Electric S1 स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 99,999 रुपये और S1 Pro स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 129,999 रुपये है | Ola कंपनी ने कई बैंकों से साथ साझेदारी की है जो की ग्राहक को बेहतर लौ कॉस्ट EMI का विकल्प प्रदान करेंगे | कंपनी ने कहा है की सबसे कम 2,999 रुपये की EMI से शुरू होगी |
यह भी पढ़े: भारत सरकार ने नए Vehicle Scrap पालिसी लांच किया है | सरल भाषा में जाने पूरा डिटेल
Ola S1 Pro में 3.97 kWh क्षमता बैटरी दी गई है। कंपनी ने यह दावा किया है की Ola S1 Pro एक बार फुल चार्ज होने पर 181 किमी तक चल सकती है। Ola S1 Pro की बैटरी एक हाई पावर फुल बैटरी होने के कारण इसको फुल चार्ज होने में थोड़ा अधिक समय 6 घंटे 30 मिनिट लग जाता है |
कंपनी का दावा है कि S1 Pro की बैटरी को सिर्फ 18 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है और इतने चार्ज में यह स्कूटर 75 किमी तक चल सकती है | इस स्कूटर की सबसे अधिक स्पीड 115 किमी प्रति घंटा है | कंपनी के अनुसार S1 Pro सिर्फ 3 सेकंड 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकती है |
Simple One
बंगलूरू की इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप कंपनी Simple Energy ने देश में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple One को लॉन्च कर दिया है। Simple One देश का सबसे ज्यादा ड्राइविंग रेंज प्रदान करने वाला स्कूटर बन गया है। आकर्षक लुक और पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ इस स्कूटर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपये रखी गई है।
बैटरी और चार्जिंग
Simple Energy के इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.8 kWh पोर्टेबल लिथियम-आयन बैटरी दिया गया है। कंपनी ने क्लेम किया है की सिंपल लूप चार्जर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को 60 सेकेंड में इतना चार्ज कर देगा की वह 2.5 किमी तक चल सकती है। कंपनी ने कहा है कि चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को लगाने का काम Simple One की लॉन्च के बाद शुरू हो जाएगा। कंपनी अगले तीन से सात महीनों में देशभर में 300 से ज्यादा पब्लिक फास्ट चार्जर इनस्टॉल करेगी |
रेंज और स्पीड
Simple One स्कूटर एक बार फूल चार्ज होने पर 203 किमी चल सकती है ईको मोड पर 236 किमी चल सकती है भारतीय ड्राइव साइकिल मोड पर | इस स्कूटर की सबसे अधिक स्पीड 105 किमी प्रति घंटा है, यह स्कूटर 3.6 सेकंड में 0-50 किमी प्रति घंटा का स्पीड पकड़ सकती है | 2.95 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे का स्पीड पकड़ सकती है | Simple One Scooter 72 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और इसमें 4.5 KW का पावर आउटपुट होता है |
Simple One स्कूटर फीचर्स
Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर एक फ्यूचरिस्टिक डिजाइन पर बनी हुई है और एक मिड-ड्राइव मोटर पर आधारित होगा। इसमें 30 लीटर की बूट स्पेस है , 12 इंच के व्हील , 7 इंच के कस्टमाइज्ड डिजिटल डैशबोर्ड है , जियो-फेंसिंग, ऑन-बोर्ड नेविगेशन, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, एसओएस मैसेज, टायर प्रेसर मॉनिटरिंग सिस्टम और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ उपलब्ध होगा। Simple One Scooter चार कलर ऑप्शन के साथ (रेड, व्हाइट, ब्लैक और ब्लू ) में उपलब्ध | कंपनी का दावा है कि Simple One Scooter भारतीय प्रीमियम Electric Scooter सेगमेंट में कॉम्पीटिशन को बढ़ा देगा। यह भारतीय मार्किट में Ather, Hero Electric, Okinawa और Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटर को कड़ी कॉम्पीटिशन देगा।
Ather 450X
Ather Energy इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी ने लास्ट ईयर अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X को लांच किया था | अब तक तो एही देखा गया है Ather 450X अपने सेगमेंट में सबसे बेहतर रहा है | लेकिन हल फ़िलहाल में बाजार इससे बेहतर फीचर के साथ दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर (OLA और Simple One) आचुके है जिससे कॉम्पिटिशन और ज्यादा बढ़ गया है | Ather 450X में पॉवरफुल मोटर के साथ कुछ कनेक्टेड टेक्नोलॉजी दी गई है | इस स्कूटर की पुणे में एक्स शोरूम कीमत 1,22,916 रुपये और दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1,13,416 रुपये है |
Ather 450X में 6kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जो की 8bhp पावर और 26Nm टॉर्क उत्पन्न करता है | कंपनी के दावे के मुताबिक Ather 450X एक बार फुल चार्ज होने पर 116 किमी तक चल सकती है | जबकि प्रैक्टिकल कंडीशन में कंपनी Ather 450X का 85 किमी ड्राइविंग रेंज का दवा करती है | यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दो ड्राइविंग मोड के साथ आता है एक ईको मोड 85 किमी तक रेंज और राइड मोड 75 किमी ड्राइविंग रेंज दे सकती है |
Ather 450X ई-स्कूटर में फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 2.9kwh लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है | एथर 450X की बैटरी को रेगुलर चार्जर के जरिए 4 घंटे 45 मिनट में फूल चार्ज हो जाती है | Ather 450X की बैटरी को कंपनी के फ़ास्ट चार्जिंग मशीन से 1.5 किमी प्रति मिनिट के दर से चार्ज हो सकता है | इसका मतलब यह है कंपनी के फ़ास्ट चार्ज मेथड से स्कूटर एक मिनिट में इतना चार्ज होगा की वोह 1.5 किमी तक चल सकती है |
Ather 450X की सबसे अधिक रफ़्तार 90 किमी प्रति घंटा है | कंपनी के अनुसार Ather 450X 3.3 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार पकड़ सकती है | फ़िलहाल देश में Ather Energy के 200 से अधिक फ़ास्ट चैगिंग स्टेशन उपलब्ध है आने वाले समय में कंपनी इसकी संख्या को और बढ़ाएगी | Ather Energy फ़िलहाल भारत के कुछ गिने चुने शहरों में Ather 450X की बिक्री कर रही है, लेकिन कंपनी का प्लानिंग है की जल्दी ही 30 शहरों में बिस्तर करेगी |
Bajaj Chetak
Bajaj Auto कंपनी ने एक शानदार और आकर्सक लुक में Chetak Electric Scooter को भारतीय बाजार में पिछले साल ही लांच किया है | Chetak Electric Scooter दो वेरिएंट के साथ आता है एंट्री लेवल Urbane वेरिएंट और Premium वेरिएंट | इसमें 3.8kW पावर का इलेक्ट्रिक मोटर और 4.1kW पावर का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है | स्कूटर में खास ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के कारण पिछले व्हील पर पावर मिलती है |
बैटरी और रेंज
Chetak Electric Scooter में 3kWh का लिथियम आयन बैटरी दिया गया है | एक बार फूल चार्ज होने पर यह स्कूटर ईको मोड पर 95 किमी का और स्पोर्ट मोड पर 85 किमी तक ड्राइविंग रेंज दे सकती है | लेकिन आपको यह क्लियर कर दे की यह ड्राइविंग रेंज अलग अलग ड्राइविंग स्टाइल और रोड कंडीशन पर निर्भर करती है | इसमें DRL LED हेड लैंप, फूल डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्ट फ़ोन कनेक्टिविटी सुविधा उपलब्ध है |
कीमत और वारंटी
Chetak Electric Scooter के बैटरी 5 घंटे में फूल चार्ज हो सकती है और कंपनी के फ़ास्ट चार्जिंग किट से एक घंटे में 25 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है | बजाज कंपनी के मुताबिक चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी लाइफ 7 साल या 70,000 किलोमीटर तक है। इस बैटरी पर कंपनी के तरफ से 3 साल या 50,000 किलोमीटर तक वारंटी दी जा रही है। केवल पहले रजिस्टर ओनर के लिए वारंटी उपलब्ध है | स्कूटर को व्यवसायी इस्तेमाल करने पर यह वारंटी लागु नहीं होगी | पुणे में Chetak Electric Scooter एक्स शोरूम की कीमत 1,42,620 रुपये है।
TVS iQube
घरेलु मोटर साइकिल कंपनी TVS ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube को लांच किया है | यह डिज़ाइन और लुक के मामले में काफी आकर्षक है | इस स्कूटर में दमदार इंजन के साथ बेहतर ड्राइविंग रेंज भी मिलता है | हाल फ़िलहाल में कंपनी ने इस स्कूटर को पुणे में लांच किया है, और इस साल फरबरी में इसे दिल्ली में लांच किया गया था | दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.08 लाख रुपये से शुरू है |
स्पीड
TVS iQube में 4.4 kW का इलेक्ट्रिक मोटर फिट है। यह स्कूटर 4.2 सेकंड में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है | इसकी अधिक तम स्पीड 78 किलोमीटर प्रति घंटा है।
ड्राइविंग रेंज
इसमें 2.25kWh की पावर का lithium-ion बैटरी दी गई है। फुल चार्जिंग के बाद TVS iQube Electric स्कूटर 75 किलोमीटर तक चल सकती है। TVS iQube की बैटरी 5 घंटे में फूल चार्ज हो जाती है | कंपनी के तरफ से TVS iQube Electric स्कूटर पर तीन साल या 50,000 किमी तक की वारंटी मिलती है |
फीचर्स
TVS iQube Electric स्कूटर कंपनी के नेक्स्ट-जेनरेशन TVS SmartXonnect प्लेटफार्म पर बानी है | इसमें एडवांस TFT क्लस्टर और TVS iQube एप उपलब्ध है | कनेक्टिविटी एप के जरिए कई सारे फीचर का इस्तेमाल कर सकते है जैसे की जियो फेसिंग, रिमोट बैटरी चार्ज सिस्टम, नेविगेशन, इनकमिंग और SMS अलर्ट, लास्ट पार्क लोकेशन आदि | इसके इलावा इसमें नाइट डिस्प्ले, मल्टी सेलेक्ट इकोनॉमी और पावर मोड, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, क्यू-पार्क असिस्ट जैसे फीचर भी उपलब्ध है |
TVS कमपनी ने TVS iQube को पिछले साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में लांच किया था | कंपनी क्रम अनुशार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को देश के अन्य 20 शहरों में लांच करने की तैयारी में है |