2021 भारत में लांच हुए यह Best Electric Scooter: Ola S1, Simple One देखे बाकि लिस्ट

साल के अंत तक यह देखने को मिला है, की लोग धीरे धीरे ही सही या पेट्रोल की बढ़ती कीमत को देखते हुए ही सही, कोई भी कारण हो सकता है लेकिन लोग इलेक्ट्रिक बाइक या कार को पसंद करने लगें है | मार्किट की हलचल को देखते हुए इस साल कई सारे बेहतर इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च भी हुए है | इनमे से कुछ अच्छे ड्राइविंग रेंज भी प्रदान करते है | और आने वाले समय में कई और इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर लांच होने को तैयार है| कई और बेहतर फीचर और लॉन्ग ड्राइविंग रेंज के साथ | फिर भी इलेक्ट्रिक व्हीकल को एक सफल मुकाम तक पहुंचने के लिए अभी थोड़ा समय और लगेगा | आज हम बात करेंगे इस साल लांच हुए कुछ बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जिनको लोगों के तरफ से अच्छा खासा रिस्पांस मिला है और जो की अच्छे फीचर और लॉन्ग ड्राइविंग रेंज के साथ आता है |

Mahindra के गाड़ी पर दिसंबर महीने पर मिलरही है 82000 रुपये तक की छूट

EDICT by Boat DynaBeats EWH01 Wireless Bluetooth On Ear Headphone with Mic (Black) Buy Now

OLA Electric S1 and S1 Pro

OLA ने इस साल लॉन्ग ड्राइविंग रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में लांच किया है जो की एक बार फुल चार्ज होने पर 181 km तक चल सकती है जिनकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत Rs. 99,999 रुपये से Rs. 1,21,999 रुपये तक है | इसमें दो मॉडल है, पहला OLA Electric S1 और दूसरा OLA Electric S1 Pro | इस स्कूटर की टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटा है | केवल 3 सेकंड में ही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 40 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार ले सकती है | इन स्कूटर पर 750W का पोर्टेबल चार्जर दिया गया है, 2.9 kwh बैटरी दी गई है जो की 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है | OLA हाइपेरचार्ज नेटवर्क तैयार कर रही है जो की 18 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जायेगा |

Simple One

OLA स्कूटर के बाद बंगलुरु बेस कंपनी Simple Energy Scooter का खाश फीचर यह है की इसमें 4.8kwh का बैटरी दिया गया है जो की OLA स्कूटर बैटरी से ज्यादा पॉवरफुल है | यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 236 किमी तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है Eco मोड पर | इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1.09 लाख रुपये है | एक और अतिरिक्त अच्छा फीचर यह है की इसमें रिमूवल बैटरी दी गई है जो की आप चार्जिंग के लिए निकाल सकते है |

Ather 450X

Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर की ड्राइविंग रेंज 116 किमी है | इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1.32 लाख रुपये है | इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है | केवल 3.3 सेकंड में 40 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार ले सकती है | यह स्कूटर 2.61kwh बैटरी से लैश है | कंपनी के क्लेम के अनुशार Ather 450X 3 घंटे 35 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है |

Bajaj Chetak Electric

बात करते है Bajaj Chetak Electric Scooter की जो एक प्रीमियम सेगमेंट के अंतर्गत आता है | दो वेरियंट में उपलब्ध है | एक अर्बन वैरिएंट जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1.42 लाख रुपये है, प्रीमियम वैरिएंट में एक्स शोरूम कीमत 1.44 लाख रुपये है | जिसमे 2.9 kwh का बैटरी दिया गया है | यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ECO मोड में 95 किमी तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है | यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लेती है, इसने लीथियन आयन बैटरी दी गई है जो की 7 साल तक चल सकती है, ऐसा कंपनी का कहना है |

TVS iQube

TVS iQube की ड्राइविंग रेंज 75 किमी तक है, जिसकी टॉप स्पीड 78 किमी प्रति घंटा है | TVS iQube की एक्स शोरूम कीमत 1.15 लाख रुपये है | इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.4 kwh की बैटरी दी गई है जो 5 घंटे 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है |