कोरोनावायरस महामारी के चलते ऑटो सेक्टर पर काफी असर पड़ा है। इस दौरान गाड़ियों और बाइक्स दोनों की ही बिक्री में काफी गिरावट दर्ज की गई है। लेकिन लॉकडाउन खुलने के बाद ऑटो सेक्टर एक बार फिर से बिक्री का चलन शुरू हो चुका है। हालांकि, इस बार कंपनियां कुछ अलग कर रही हैं। दरअसल, कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए कई तरह के डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। लेकिन इसी बीच कुछ कंपनियां अपनी बाइक्स और कारों की कीमत में भी बढ़ा रही हैं। आपको बता दें कि मारुति सुजुकी कंपनी ने Bajaj Pulsar 180F Neon की कीमत में इजाफा किया है। तो चलिए जानते हैं कि इस बाइक की नई कीमत क्या है।
Bajaj Pulsar 180F Neon की नई कीमत: इस बाइक की कीमत में 998 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। बढ़ोतरी के बाद इस बाइक को 1,11,328 रुपये में खरीदा जा सकता है। पहले इसकी कीमत 1,10,380 रुपये थी। इस बाइक को ब्लैक एंड रेड, निऑन ऑरेंज, ब्लैक एंड सिल्वर कलर में खरीदा जा सकेगा। इससे पहले भी Bajaj Pulsar 150 Neon की कीमत को बढ़ाया गया था। इस बाइक की नई कीमत 90,003 रुपये है। इस बाइक को नवंबर 2018 में 64,889 रुपये में लॉन्च किया गया था। अब तक इसकी कीमत 25,114 रुपये बढ़ाई जा चुकी है।
Bajaj Pulsar 180F Neon के फीचर्स: इसमें 4-स्ट्रोक, SOHC 4-वाल्व, एयर कूल्ड, BSVI कम्प्लायंट DTS-i Fi इंजन दिया गया है। इसमें 178.6cc इंजन दिया गया है। यह इंजन 8000 rpm पर 12.5kW की पावर और 6500rpm पर 14.52Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक के साथ एंटी फ्रिक्शन बश दिया गया है। साथ ही रियर में 5 वे एडजस्टेबल, निट्रोक्स शॉट एबजॉर्वर दिया गया है। फ्रंट में 280mm डिस्क ब्रेक और रियर में 230mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें 15 लीटर का फ्यूल टैंक मौजूद है। साथ ही 12V Full DC MF सिस्टम और H7 (12V 55W) – 2no हेडलैम्प भी दिए गए हैं।