Bajaj Auto ने एक फाइनेंसिंग प्लान पेश किया है। यह प्लान केवल Bajaj KTM 390 Adventure बाइक के लिए ही पेश किया गया है। इस प्लान के तहत KTM 390 Adventure बाइक को महज 6,999 रुपये की शुरुआती ईएमआई में घर लाया जा सकता है। इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3.04 लाख रुपये है। कंपनी के नए प्लान में बाइक की ऑन रोड कीमत का 80 फीसद हिस्सा ही कवर किया जा रहा है। यह ईएमआई प्लान 5 साल का है।
Bajaj KTM 390 Adventure की फाइनेंस स्कीम: Bajaj Auto का कहना है कि ग्राहक बजाज फाइनेंस लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक के जरिए फाइनेंस ऑफर ले सकते हैं जो 95 फीसद फाइनेंस कवरेज, न्यूनतम ब्याज दर, फ्लेक्सिबल कार्यकाल के साथ आते हैं। वहीं, KTM डीलरशिप ग्राहकों को आकर्षक एक्सचेंज स्कीम भी उपलब्ध करा रहा है। इसके तहत ग्राहक मौजूद या पुरानी बाइक देकर नई KTM 390 Adventure खरीद सकते हैं। इस ऑफर के साथ कंपनी ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचना चाहती है। कंपनी ने कहा है कि KTM ने बेहद ही कम समय में 2.5 लाख से ज्यादा बाइक लवर्स के लिए बेस बनाकर तैयार किया है।
Bajaj KTM 390 Adventure के फीचर्स: इसमें 373cc सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह 9000Rpm पर 42.91Hp की पावर देता है। साथ ही 7000Rpm पर 37Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इस बाइक में इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। सस्पेंशन की बात करें तो KTM 390 Adventure के फ्रंट में 170mm ट्रैवल सस्पेंशन दिया गया है। साथ ही रियर में 177mm ट्रैवल सस्पेंशन दिया गया है।
KTM 390 Adventure के फ्रंट में 320mm डिस्क ब्रेक और रियर में 230mm का डिस्क ब्रेक उपलब्ध कराए गए हैं। ब्रेकिंग सिस्टम को ऑफ-रोड ABS और कॉर्निंग ABS के साथ पेश किया गया है। डाइमेंशन की बात करें तो KTM 390 Adventure का ग्राउंड क्लीयरेंस 200mm, सीट की ऊंचाई 855mm, वजन 158 किलो और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 14.5 लीटर है।