Bajaj Chetak का भारत में दिखेगा नया अवतार, यह होगा कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत की प्रमुख बाइक निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने अपना लोकप्रिय बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने की तारीख की घोषणा कर दी है। यह कंपनी का पहला चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा। इसे 14 जनवरी 2020 को लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद जल्द ही इसे बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्कूटर को पहले चरण में पुणे और बेंग्लुरु में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, अगले चरण में बाकी के शहरों में भी खरीदा जा सकेगा। देशभर में कंपनी इसे अपनी KTM डीलर के साथ ही बेचेगी। करीब 14 साल बाद कंपनी अपने लोकप्रिय चेतक को इलेक्ट्रिक अवतार में भारत की सड़कों पर उतर रही है। यह स्कूटर पूर तरह से पर्यावरण के अनुकूल है। बजाज ऑटो चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ कंपनी भारत के इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में पहला कदम रख रही है। जानकारों का मानें तो इसको Ather 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर से कड़ी टक्कर मिल सकती है। अब बात करते है चेतक के कुछ संभावित फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में:

डिज़ाइन और लुक:

इसका डिज़ाइन काफी प्रीमियम लुक देता है। हेडलाइट के ऊपर के हिस्से में TFT स्क्रीन दी गई है, जिसमें मल्टीटैप इनफॉर्मेशन दिया गया है जैसे कि राइड रिकॉर्ड, बैटरी कैपेसिटी, ड्राइविंग डिस्टेंस रेंज आदि। इसके इलावा बजाज चेतक की एक ऐप भी होगी जिससे इसे स्टार्ट कर पायेंगे। इसको रेट्रो लुक देने की कोशिश की गई है। फ्रंट में LED हेडलाइट दी गई है। इसे पूरी मेटल बॉडी का बनाया गया है। पुराने चेतक मॉडल को मद्देनज़र रखते हुए इसमें काले रंग के एलाय व्हील दिए गए हैं। फ्रंट में आपको डिस्क ब्रेक मिलेगा और बैक में आपको ड्रम ब्रेक मिलेगा। बाजार में यह 6 कलर के ऑप्शन में उपलब्ध होगा। सीट कवर में ड्यूल कलर स्टीच देकर इसे स्टाइलिश लुक दिया गया है। इसमें बजाज ऑटो की कोई ब्रांडिंग लोगो या नाम दिया नहीं गया है, लेकिन फ्रंट और बैक में चेतक लिखा हुआ है। इससे जाहिर होता है की बजाज ऑटो चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक नई ब्रांड की तरह मार्केट में ला रही है। इसके फ्रंट और बैक में पियानो बटन स्टाइल ग्रिल दी गई है, जो काफी आकर्षक लुक दे रही है ।

पीछे की तरफ भी ड्राइव:

  • बैटरी और ड्राइविंग डिस्टेंस: बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में IP67 रेटेड लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 4 KW इलेक्ट्रिक मोटर लगी हुई है। बाइक बैक करते समय इसको आप पीछे की तरफ भी ड्राइव कर सकते हैं। इसमें 2 तरह के ड्राइव मोड दिए गए हैं। कंपनी के अनुसार, इसमें दो मोड दिए जाएंगे। जिसमें से एक इको मोड है जिसकी ड्राइविंग रेंज 95KM  है। दूसरा स्पोर्ट मोड है जिसकी ड्राइविंग रेंज 85KM। इसकी बैटरी 25 प्रतिशत चार्ज होने में 1 घंटेका समय लगाती है। वहीं, फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगाती है ।

कीमत: कंपनी ने अभी आधिकारिक रूप से इसकी जानकारी नहीं दी है। लेकिन कुछ सूत्रों की मानें तो इसकी कीमत 1 लाख से 1.25 lakh तक हो सकती है। कंपनी इसकी बाकी सारी डिटेल्स लॉन्च के वक़्त ही साझा करेगी।