नई कार और बाइक खरीदने का है प्लान तो ऑटो कंपनियों की इन फाइनेंस स्कीम्स पर डालें एक नजर

कोरोना महामारी के चलते हर तरह के उद्योग में काफी नुकसान हुआ है। इसमें ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी भारी नुकसान हुआ है। नौकरियों से छटनी, वेतन में कटौती, लेट वेतन की समस्या को देखते हुए लोग नई गाड़िया नहीं खरीद रहे हैं। क्योंकि लोग अपने ऊपर अतिरिक्त EMI का बोझ नहीं लेना चाहते हैं। ऑटो कंपनियां लोगों की यही सब परेशानियों को समझकर कई तरह की फाइनेंस स्किम लाई हैं और इन्हीं स्किम के तहत ऑटो कंपनियां धीमी पड़ी हुई सेल को गति देने का प्रयास कर रही हैं। तो चलिए आइए जानते हैं इन स्किम के बारे में।

मारुति सुजुकी: सबसे पहले बात करते हैं देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की, जो ग्राहकों के लिए पहले खरीदो बाद में भुगतान करो स्किम लाई है। कंपनी ने इसके लिए चोलामंडलम के साथ साझेदारी की है जिसके तहत लोन मिलने के 60 दिन बाद से EMI शुरू होगी। इस स्कीम की खास बात यह है कि ऑफर 30 जून 2020 से पहले लिए गए लोन पर लागू होगा।

हुंडई: मारुति के बाद हुंडई कार मार्केट में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। कंपनी ने ग्राहकों के लिए खास फाइनेंस स्किम पेश की है। कुल 5 तरीके की अलग-अलग स्किम हैं। यह स्कीम हुंडई की सभी गाड़ियों पर उपलब्ध है। इन स्कीमों के तहत, ग्राहक 3 महीने की EMI में छूट और लॉन्ग टर्म के लिए फाइनेंस ले सकते हैं। प्रति माह 1234रुपये/एक लाख की EMI पहले साल, फिर दूसरे साल से लोन की अवधि खत्म होने तक 11 फीसद EMI हर साल बढ़ती रहेगी।

महिंद्रा: महिंद्रा ने भी कुछ अलग-अलग स्किम पेश की हैं। उदाहरण के तौर पर: कार खरीदने के 90 दिन बाद से EMI शुरू होगी। 100 फीसद ऑन रोड फाइनेंस स्किम भी उपलब्ध है। वहीं, स्टेप-अप EMI के तहत 1234 रुपये प्रति एक लाख की EMI होगी।

रेनो और निसान: रेनो कंपनी ने भी कुछ खास स्किम पेश की है जिसके तहत पहले 3 माह EMI नहीं देनी होगी। दूसरी स्किम के तहत ग्राहकों को जनवरी 2021 से EMI देनी होगी। इसके अलावा जॉब लेस प्रोटेक्शन EMI फेसिलिटी भी उपलब्ध है।

टोयोटा: टोयोटा ने भी बाकी कंपनियों की तरह 3 माह बाद कि EMI की पेश की है। इसके तहत गाड़ी खरीदने के तीन माह बाद से EMI देनी होगी। यह ऑफर टोयोटा के इन हाउस फाइनेंस पर लागू है। टोयोटा ने Covid-19 फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए कम EMI की स्कीम भी पेश की है।

स्कोडा: स्कोडा कंपनी ने EMI होलीडे ऑफर पेश किया है। यह ऑफर Rapid TSI पर लागू है। इसके तहत ग्राहक को इस साल दीवाली के समय से EMI देना शुरू करना होगा। इस स्कीम के तहत ग्राहक को कार खरीदने के तुरंत बाद से EMI के बोझ से थोड़ी राहत मिलेगी।

टाटा मोटर्स: टाटा मोटर ने भी वाहन खरीदने के लिए कुछ स्कीमों को पेश किया है। इस स्कीम का नाम Key to Safety रखा गया है। यह स्कीम सिर्फ Tiago पर लागू है। इसमें Tiago खरीदने वालों को 6 माह तक 5000 रुपये देने होंगे। यह EMI 5 लाख रुपये तक लोन के लिए है। जिसके बाद ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार कंपनी की कोई स्किम चुन सकते हैं। टाटा ने कुछ स्किम खास फ्रंट लाइन कोरोना सर्विस वालों के लिए उपलब्ध कराई है।

रॉयल एनफील्ड: रॉयल एनफील्ड भी आसान किस्तों पर लोन दे रही है। इस स्कीम के तहत ग्राहक को कम डाउन पेमेंट देनी होगी और कुछ माह के लिए कम EMI चुकाने का भी मौका मिलेगा। इसके अलावा कंपनी पुराने टू व्हीलर वाहन की कीमत को डाउनपेमेंट के तौर पर भी ले रही है।