Piaggio ने अपने अपकमिंग प्रीमियम स्कूटर Aprilia SXR 160 के लिए प्री-बुकिंग की शुरुआत कर दी है. कंपनी ने इसका प्रोडक्शन शुरू कर दिया है और जल्द ही इसे लॉन्च कर दिया जाएगा. अगर आप इस स्कूटर को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सिर्फ 5000 रुपये का टोकन अमाउंट का भुगतान करके इसे बुक कर सकते हैं. साथ ही देश भर में मौजूद किसी भी डीलरशिप से भी इस स्कूटर की बुकिंग कर सकते हैं.
इंजन
इंजन की बात करें तो Aprilia SXR 160 बिल्कुल नए 125cc BS6 इंजन और 160cc BS6 इंजन ऑप्शन में आएगा, जो कि 3V टेक FI इंजन टेक्नोलॉजी से लैस होगा. परफॉरमेंस के मामले में यह दोनों सेगमेंट में अपने आप को बेहतर साबित करने की कोशिश करेगा.
फीचर्स
बात फीचर्स की करें तो Aprilia SXR 160 में कई लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलते हैं, इसमें यूएसबी चार्जिंग ऑप्शन, इंटीग्रेटिड डार्क फ्लाई स्क्रीन, राइज्ड कंवेंशन स्टीयरिंग हैंडलबार,एलईडी ट्विड हैड लाइट, एलईडी ट्विट टेल लाइट्स, डेटाइम आईलाइन पोजिशन लैंप्स और स्प्लिट ग्लव बॉक्स जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसके अलावा इसमें LED डिजिटल क्लस्टर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, डिस्क ब्रेक, 12 इंच, 5 स्पॉक एलॉय व्हील्स, वाइड टायर्स और क्रॉम गार्निस एग्जॉस्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. यह स्कूटर रेड, ब्लू, व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.
Yamaha Fascino 125
Aprilia SXR 160 का मुकाबला Yamaha के Fascino 125 FI BS6 से होगा. ये काफी स्टाइलिश स्कूटर है. यह एक unisex स्कूटर के रूप में जाना जाता है. दिल्ली में इसकी एक्स-शो रूम कीमत 68 रुपये से शुरू होती है. इंजन की बात करें तो इसमें 125cc का इंजन लगा है जोकि 8 Hp की पावर और 9.7 Nm का टॉर्क देता है. इस स्कूटर में बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम का भी ध्यान रखा है. इसके फ्रंट में 190mm डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है. इसके अलावा इसके फ्रंट में टेलिस्कॉपिक फॉर्क सस्पेंशन और रियर में यूनिट स्विंग सस्पेंशन है. यह हल्का स्कूटर है ऐसे में इसे सिटी में राइड करना बेहद आसान बनता है, इसका कर्ब वजन 99 किलोग्राम है. इस स्कूटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.2 लीटर है.