बढ़ती पेट्रोल की कीमत, आम इंसान की मंथली बजट को बिगड़ने लगा है | तभी इंडियन मार्किट में दिन प्रतिदिन electric scooter की डिमांड बढ़ती जा रही है | जाने माने प्रशिद्ध ऑटो कंपनी के अलावा कुछ नए स्टार्टअप electric scooter कंपनी भी अपनी प्रोडक्ट बाजार में उतर रही है | अगर आप भी कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद ने के लिए बिचार विमर्श कर रहे है तो Wroley नाम की एक कंपनी ने एक साथ 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया है | इन इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल Wroley Mars, Wroley Platina और Wroley Posh है | इन स्कूटर में कुछ नए फीचर दिया गया है जैसे की क्रूज कंट्रोल, साइड स्टैंड सेंसर, रिवर्स मोड, एंटी थेफ़्ट सेंसर और पार्किंग सेंसर आदि फीचर | ग्राहक दिल्ली में है तो Wroley कंपनी के डीलरशिप से खरीद सकते है | आगे बात करते है इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और फीचर के बारे में |
इन Electric Scooter की कीमत
कंपनी ने तीनो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत बजट फ्रैंडली रखा है | सबसे पहले बात करते है Wroley Mars की एक्स शोरूम कीमत 74,900 रुपये है | Wroley Platina की एक्स शोरूम कीमत 76,400 रुपये है | Wroley Posh की एक्स शोरूम कीमत 78,900 रुपये है |
कंपनी 40,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है
कंपनी के द्वारा बताया गया है की तीनो इलेक्ट्रिक स्कूटर आपस में मैकेनिकल कॉम्पोनेन्ट को साझा कर सकते है | साथ ही कंपनी इन पर 40,000 किलोमीटर तक की वारंटी प्रदान कर रही है | तीनो इलेक्ट्रिक स्कूटर डिज़ाइन स्टाइल और लुक के मामले में अलग अलग है |
फीचर और स्पेसिफिकेशन
पहले ही हमने आपको बताया की तीनो इलेक्ट्रिक स्कूटर का लुक और डिज़ाइन अलग अलग है | Wroley Mars और Wroley Platina के डिज़ाइन और लुक लग भाग नार्मल साधारण लेकिन अढ़ुकिन स्कूटर जैसे ही रखा गया है | Wroley Posh को थोड़ा हटके डिफरेंट रेट्रो लुक दिया गया है | इन स्कूटर पर फाइन किनारी ना देकर गोलाकार किनारी दी गई है और गोलाकार हेड लैंप यूनिट भी दी गई है |
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 60V/30Ah बैटरी से लैश है जो की एक बार फुल चार्ज होने पर 90 किमी तक की रेंज प्रदान कर सकती है | पिछले पहिये में 250W BLDC मोटर दी गई है जो की सबसे अधिक 25 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से चल सकती है | इन स्कूटर पर 10 इंच की पहियाँ दी गई है | 640 मिमी की सीट हाइट है, इसमें 5 LED MID दी गई है ग्राहक को खरीदने के लिए 4 कलर ऑप्शन मिलेगा |