सितम्बर में लांच होने वाली यह 3 बेहतरीन कार Taigun, Celerio, Hornbill

भारत में फेस्टिव सीजन दस्तक देने वाला है, हलाकि कोरोना महामारी के चलते बाजार में रौनक थोड़ी कम देखने को मिल सकती है, लेकिन इसके वाबजूद भी कार मेकिंग कंपनी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए पूरी प्लानिंग के साथ आरहें है | कार कम्पनिया इस त्योहार के मौसम का फ़ायदा उठाते हुए ग्राहक को पूरी तरह लुभाने की कौशिश करेंगे और बिक्री को बढ़ाने की प्रयास करेंगे | आम तौर पर देखा गया है की ऑटो कंपनी के लिए सितम्बर, अक्टूबर, और नवंबर का महीना बड़ा महत्पूर्ण होता है और इन महीनों में बिक्री भी बढ़ जाती है | 2021 का फेस्टिव सीजन को देखते हुए हर कार कंपनी ग्राहक को लुभाने के लिए अलग अलग तरीको के साथ नई कारों की लॉन्चिंग को भी पाइपलाइन में रखा है | इस आर्टिकल में हम आपको तीन ऐसे कार के बारे बताएँगे जो की रेडी है इस सितम्बर 2021 में शोरूम में आने के लिए |

यह भी पढ़े: भारत सरकार ने नए Vehicle Scrap पालिसी लांच किया है | सरल भाषा में जाने पूरा डिटेल

AmazonBasics Jumper Cable 10 Gauge, 12 Feet  Buy Now

Volkswagen Taigun: इस त्योहार के मौसम का पूरा फ़ायदा उठाने के लिए फॉक्सवैगन इंडिया अपने लोकप्रिय सेगमेंट में बहुत आकर्षक नई कार लांच करने को रेडी है | फॉक्सवैगन इंडिया बेहद लोकप्रिय सेगमेंट में एक नया उत्पाद लाकर त्योहारी माहौल का अधिकतम लाभ उठाने की कोशिश करेगी। जर्मन कार मेकिंग कंपनी फॉक्सवैगन सितम्बर के महीने में मिड साइज SUV Taigun को लांच करेगी | इस कार को कंपनी ने पहले ही फेब्रुअरी 2020 के ऑटो एक्सपो में डिस्प्ले किया था | यह पहला ऐसा मॉडल होगा जो भारत 2.0 स्ट्रेटेजी के साथ लांच होगा |

यह भी पढ़े: Nissan कार मेकर ने नशे में ड्राइविंग का पता लगाने के लिए तकनीक बनाई है |

यह 5 सीट वाली कार भारत में उपलब्ध Hyundai Creta, Kia Seltos, Tata Safari, MG Hector, Nissan Kicks, Renault Duster और Skoda Kushaq के साथ स्पर्धा करेगी | इसकी कीमत के बारे में अभी कोई घोषणा नहीं की गई है | इसमें दो वेरिएंट उपलब्ध कराया जाएगा | एक 1.0 लीटर 3 सिलिंडर TSI पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.5 लीटर 4 सिलिंडर EVO पेट्रोल इंजन उपलब्ध होगी मैन्युअल और आटोमेटिक विकल्प के साथ |

यह भी पढ़े: फोर्ड फिगो ऑटोमैटिक लॉन्च शुरुआती कीमत 7.75 लाख रुपये

Maruti Suzuki Celerio: इस साल एंट्री लेवल हैच बैक सेगमेंट के अंदर Second-generation Maruti Suzuki Celerio लांच होने वाली है, यह लाइट वेट Heartect प्लेटफार्म पर बना है |

यह नया मॉडल पिछले 7 साल से चली आरही पुरानी मॉडल को रिप्लेस करेगा | इसके बहार और अंदर के डिज़ाइन में परिवर्तन किया गया है, कुछ अतिरक्त फीचर भी ऐड किया गया है | नए celerio में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन उपलब्ध होगा जो की 5 स्पीड मैन्युअल और आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा |

Tata Hornbill: अगले महीने टाटा मोटर की तरफ से HBX कांसेप्ट पर बानी माइक्रो SUV लांच करने वाली है | यह मार्किट में उपलब्ध Mahindra KUV NXT और Maruti Suzuki Ignis को कड़ी टक्कर देगा, यह दूसरा मॉडल है जो की ALFA प्लेटफार्म पर बना है | इस कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5 स्पीड मैन्युअल और आटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा |