2021 Suzuki Hayabusa को आखिरकार कंपनी ने रिवील कर दिया है। हायाबूसा दुनियाभर में रेसिंग के शौकीनों के बीच बेहद ही पॉपुलर है। नई बाइक दुनिया भर में बेची जाएगी, जिसकी शुरुआत यूरोप से इस महीने के अंत तक की जाएगी। यूरोपीय बाजारों के बाद, बाइक जापान और उत्तरी अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा। इन मार्केट्स में बेचे जाने के बाद 2021 के सेकेंड हाफ में ये मोटरसाइकिल भारत में आ सकती है।
2021 Hayabusa को बड़े अपडेट्स के साथ मार्केट में उतारा जा रहा है। थर्ड-जेनरेशन मॉडल पहले से ज्यादा शार्प एक्सटीरियर के साथ मार्केट में लॉन्च की जाएगी जिसमें डुअल-टोन बॉडी कलर मिलेगा। नई Hayabusa के फ्रंट में बिल्ट-इन पोजिशन लाइट्स के साथ टर्न सिग्नल और ऑल-एलईडी हेडलाइट दी गई हैं। इन लाइट्स को सामने के एयर इंटेक के बाहरी किनारों पर रखा गया है, जैसा कि पिछले मॉडल में देखा गया है।
आपको बता दें कि इस मोटरसाइकिल में 1,340cc इनलाइन फोर-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जाएगा जो यूरो 5 एमिशन नॉर्म्स के साथ आएगा। इस इंजन में राइड-बाय-वायर इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल सिस्टम दिया गया है साथ ही साथ रिवाइज्ड इंटेक और एग्जॉस्ट मेकेनिज़्म भी दिया गया है। नए सेटअप का उद्देश्य निम्न और मध्य-सीमा में उन्नत आउटपुट और टॉर्क को पेश करना है।