2021 Royal Enfield Himalayan भारत में लॉन्च, मिला ट्रिपर नेविगेशन का खास फीचर्स, जानें क्या है कीमत

2021 Royal Enfield Himalayan: देश की प्रमुख वाहन निर्मात कंपनी रॉयल एनफील्ड ने 2021 हिमालयन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया किया है। इस बाइक के नए वर्जन की कीमत 2.36 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं नई हिमालयन को कंपनी ने डीलरशिप पर भेजना शुरू कर दिया है। बता दें, 2021 रॉयल एनफील्ड हिमालयन को 6 नए रंगों मिराज सिल्वर, ग्रेवल ग्रे, लेक ब्लू, रॉक रेड, ग्रेनाइट ब्लैक और पाइन ग्रीन में उपलब्ध कराया है। जिसकी कीमत 2,36,286 रुपये से लेकर 2,44,284 ऑन-रोड दिल्ली के बीच रखी गई है।

रॉयल एनफ़ील्ड हिमालय 2021 में मिलने वाले बदलाव: कंपनी ने अपडेटेड हिमालयन एडवेंचर टूरर बाइक में ट्रिपर नेविगेशन फंक्शन दिया है, जिसे सबसे पहले Meteor 350 में देखा गया था। ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम को इंस्ट्रूमेंट कंसोल के पास में फीचर किया गया है, जो अपने पुराने लुक को बरकरार रखता है।

वैरिएंट-वाइस कीमत: 2021 हिमालयन के मिराज सिल्वर की कीमत 2,36,286 रुपये, ग्रेवल ग्रे की कीमत 2,36,286 रुपये, लेक ब्लू की कीमत 2,40,285 रुपये, रॉक रेड की कीमत 2,40,285 रुपये, पाइन ग्रीन की कीमत 2,44,284 रुपये और ग्रेनाइट ब्लैक की कीमत 2,44,284 रुपये रखी गई है।

मिले ये बदलाव: जानकारी के लिए बता दें, इस मोटरसाइकिल में कोई खास बदलाव नहीं दिया गया है, इसके फ्रंट में हेडलैम्प के लिए ब्लैक एन्क्लोजर दिया गया है, जबकि विंडशील्ड बेहतर विंड प्रोटेक्शन के लिए लंबी कर दी गई है। इसके साथ ही ईंधन टैंक के बगल में रखा सामने का फ्रेम आकार में छोटा है। वहीं मोटरसाइकिल को नई टैन कलर्ड सीट दी गई है, जो पहले से अधिक आरामदायक है। इसके एग्जॉस्ट के लिए इसे ब्लैक आउट हीट शील्ड मिलती है। जबकि लगेज रैक को भी अपडेट किया गया है।

2021 Royal Enfield Himalayan 411cc सिंगल-सिलेंडर ऑयल कूल्ड इंजन से लैस किया गया है, जो 24.3bhp की पावर और 32nm का टार्क पैदा करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। वहीं इस एडवेंचर टूरर बाइक में 21 इंच के फ्रंट और 18 इंच के रियर वायर स्पोक व्हील मिलते है। सस्पेंशन ड्यूटी के लिए बाइक में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और प्री-लोड एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक मिलता है। मोटरसाइकिल में दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक और स्टैंडर्ड के रूप में एक डुअल चैनल एबीएस मिलता है।

source