भारत में डेली लाइफ में शॉर्ट डिस्टेंस ट्रैवल के लिए लोग ज्यादातर 100cc से 125cc तक की बाइक खरीदना ही पसंद करते हैं। ऐसे में लोग किफायती, बेस्ट लुक, लॉन्ग लास्टिंग, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस बाइक खरीदने पर जोर देते हैं। अगर आप भी इसी तरह की बाइक खरीदना चाह रहे हैं तो आज हम आपको 125cc की बेस्ट बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जो 80,000 रुपये कीमत में उपलब्ध हैं।
Bajaj Pulsar 125: यह बाइक दिखने में बिल्कुल Bajaj Pulsar 150cc की तरह है। इसके बॉडी पैनल और डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 125cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल यूनिट दिया गया है। इसमें 124.4cc BS6 एमिशन इंजन दिया गया है। यह इंजन 1.8 bhp @ 8,500 rpm पावर और 11 Nm @ 6,500 rpm टॉर्क जेनरेट करता है। फ्रंट में 170 mm का डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। भारतीय सड़कों के मद्देनजर रखते हुए 165mm का ग्राउंड क्लीरेंस दिया गया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 76,176 रुपये है।
Honda SP 125: यह दो वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें 124cc BS6 एमिशन सिंगल सिलेंडर एयर कूल इंजन दिया गया है। यह इंजन 10.7bhp@750 rpm की पावर और 10 nm@ 9000rpm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियर बॉक्स दिए गए हैं। यह 65km प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है। इसमें 240mm डिस्क ब्रेक फ्रंट में दिया गया है और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। Honda SP 125 के दोनों वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 74,112 रुपये और 78312 रुपये है।
Honda Shine: इसमें 124.73cc BS6 एमिशन एयर कूल इंजन दिया गया है। यह इंजन 10.61 bhp @ 7500rpm की पावर और 10.30 nm @ 5500 rpm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 4 स्पीड गियर बॉक्स दिए गए हैं। यह बाइक 65km प्रति लीटर की माइलेज दे सकती है। Honda Shine दो वेरिएंट में उपलब्ध है। इनकी एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 69,167 रुपये और 73,869 रुपये है।
Hero Glamour: इसमें 124.7cc BS6 एमिशन इंजन दी गई है। यह इंजन 1.5 bhp @ 7,500 rpm पावर और 11 Nm @ 6,000 rpm टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में 4 स्पीड गियर बॉक्स दिए गए हैं। यह बाइक 55km प्रति लीटर की माइलेज दे सकती है। भारत में Hero Glamour दो वरिएंट उपलब्ध है। इनकी एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 68,900 रुपये और 72,400 रुपये है ।