मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने शुक्रवार को कहा कि वह अभी भी तुर्की में अपडेट के रोलआउट पर चर्चा कर रहा है, जबकि तुर्की के कॉम्पिटिशन बोर्ड के एक बयान में कहा गया है कि अपडेट जारी नहीं किया जाएगा. वॉट्सऐप ने कहा है कि, ऐसा नहीं है कि हम तुर्की में अपने अपडेट को रोलआउट नहीं करेंगे. लेकिन फिलहाल हम अथॉरिटीज के साथ जरूरी बातचीत कर रहे हैं जिसकी मदद से हम सभी के लिए एक सुरक्षित और प्राइवेटजॉ कम्युनिकेशन डिलीवर करना चाहते हैं.
वॉट्सऐप ने साफ किया है कि, अपडेट के बाद यूजर्स के डेटा को फेसबुक के साथ शेयर नहीं किया जाएगा और न ही किसी भी यूजर की प्राइवेसी को इससे खतरा होगा. बता दें कि तुर्की के यूजर्स को पहले ही पर्सनल जानकारी को लेकर डर सताने लगा था जिसके बाद कईयों ने सिग्नल और टेलीग्राम के साथ तुर्किश ऐप का भी इस्तेमाल करना शुरू कर दिया.
तुर्की के कॉम्पिटिशन बोर्ड ने फेसबुक और वॉट्सऐप के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं. बोर्ड ने कहा है कि, सोशल मीडिया ने तुर्की कॉम्पिटिशन कानून के आर्टिकल 6 को तोड़ा है जिसका मतलब ये हुआ कि, आप अपने पोजिशन का फायदा उठा रहे हैं और उसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं.
शुक्रवार को जारी बयान में कॉम्पिटिशन बोर्ड ने कहा कि, उन्होंने वॉट्सऐप को अपडेट के बारे में जानकारी दे दी है कि, ये किसी भी तुर्की यूजर द्वारा अपनाया नहीं जाएगा. वहीं उनके लिए भी नहीं जिन्होंने इसे मान लिया है.
वॉट्सऐप ने बताया है कि, उनसे पूरी दुनिया में अपडेट्स को रोलआउट करना शुरू कर दिया है और कई लोग इसे मान भी चुके हैं. कंपनी ने साफ किया है कि, इससे पहले वाला अपडेट सिर्फ बिजनेस और ग्राहकों के लिए था. बता दें कि इससे पहले जर्मन अथॉरिटीज ने भी वॉट्सऐप के अपडेट को लेकर सोशल मीडिया पर एक्शन लिया था और कंपनी को यूजर्स के डेटा चुराने को लेकर सख्त आदेश दिए थे.