कुछ समय पहले DTH ऑपरेटर्स के लिए TRAI ने नए प्लान्स की पेशकश की थी। वहीं, अब Tata Sky ने अपने न्यूनतम रिचार्ज की कीमत को बढ़ा दिया है। इसकी कीमत में 150 फीसद तक का इजाफा किया गया है। हालांकि, यह केवल एक रिपोर्ट मात्र है। ऐसे में अगर यह रिपोर्ट सही है तो अब से यूजर्स को कंपनी का न्यूनतम रिचार्ज करने के लिए पहले से ज्यादा शुल्क चुकाना होगा। जैसे 20 रुपये का रिचार्ज करने पर यूजर्स को अब 50 रुपये चुकाने होंगे। अगर दूसरी कंपनियों की बात करें तो Airtel Digital TV और D2h का न्यूनतम रिचार्ज 50 रुपये का है। इसके अलावा Dish TV के न्यूनतम रिचार्ज का 10 रुपये का है।
DreamDTH वेबसाइट की एक रिपोर्ट की मानें तो इस बदलाव के लिए कंपनी यूजर्स को एक मैसेज भी भेज रही है। इस मैसेज में कंपनी ने बताया है कि वो आज से इस बदलाव को कर रही है। लेकिन कंपनी की वेबसाइट पर यह बदलाव फिलहाल दिखाया नहीं गया है। आपको बता दें कि न्यूनतम रिचार्ज किसी भी DTH पैक से संबंधित नहीं है। यह एक न्यूनतम रिचार्ज मात्र ही है। Tata Sky यूजर्स के लिए किसी भी रिचार्ज पैक में बदलाव नहीं किया गया है।
इसके अलावा DTH ऑपरेटर कुछ अतिरिक्त डिस्काउंट ऑफर भी उपलब्ध करा रही है। उदाहरण के तौर पर रिचार्ज, STB अपग्रेड कराने पर और मल्टी टीवी ऑफर्स पर यूजर्स को 50 फीसद कैशबैक दिया जाएगा। वहीं, कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए एक नया Jingalala Appiness ऑफर पेश किया है। इसके तहत सभी मौजूदा सब्सक्राइबर्स ऑफर का लाभ उठा सकेंगे। इसमें यूजर्स Tata Sky Mobile ऐप के कंटेंट को फ्री में देख सकेंगे। आपको बता दें कि यह एक लिमिटेड टाइम ऑफर हैं।
इस ऑफर का लाभ 11 फरवरी से लेकर 17 फरवरी तक ही उठाया जा सकेगा। DreamDTH की एक रिपोर्ट की मानें तो Tata Sky Mobile ऐप में मौजूद कंटेंट फ्री में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें यूजर्स 5000 से ज्यादा टाइटल्स, 400 लाइव टीवी चैनल्स समेत कई अन्य कंटेंट देख पाएंगे। हालांकि, इसमें VOD या TVOD और मूवीज ऑन रेंट शामिल नहीं होंगे।