ये हैं भारत की सबसे सस्ती इंटरनेट हैचबैक कारें, जानें कीमत से लेकर फीचर्स के बारे में सब कुछ

भारत में इंटरनेट कारों (कनेक्टेड कार) की शुरुआत हो चुकी है। ज्यादातर ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी अपने पोर्टफोलियो में कनेक्टेड करें ऑफर कर रही हैं। पिछले कुछ समय से हैचबैक कारों में भी कनेक्टेड कार फीचर ऑफर किया जा रहा है। हैचबैक कारें एसयूवी की तुलना में काफी सस्ती होती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए भारत में मिलने वाली सबसे सस्ती हैचबैक कारें लेकर आए हैं। तो चलिए जानते हैं कितनी है इनकी कीमत और ये किन खासियतों से लैस हैं।

Tata Altroz iTurbo

Altroz iTurbo के इंजन और पावर की बात करें तो इस कार में 1.2-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 110bhp की मैक्सिमम पावर और 150 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। आपको बता दें कि इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। Altroz iTurbo टर्बो के फीचर्स की बात करें तो इसमें ग्राहकों को वॉइस कमांड ( हिंदी, इंग्लिश, हिंग्लिश ), हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, मल्टी ड्राइव मोड, रियर आर्मरेस्ट, रियर पावर आउटलेट, 2 एडीशनल ट्विटर्स, वन शॉट अप पर विंडो फीचर, एक्सप्रेस कूल, क्रूज कंट्रोल, पुश स्टार्ट स्टॉप बटन समेत कई अन्य बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया गया है। इसके साथ ही नई Altroz में टाटा की कनेक्टेड कार तकनीक iRA को शामिल किया गया है।

कीमत: Altroz i-Turbo को 7.73 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रुपये में लॉन्च किया गया है।

Hyundai i20

Hyundai i20 के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें इंजन ऑप्शंस मिलते हैं। इनमें पहला एडवांस्ड 1.2 कप्पा पेट्रोल इंजन है जो 1197 सीसी का है। ये 6000 आरपीएम पर 83 पीएस की मैक्सिमम पावर और 4208 आरपीएम पर 11.7 केजीएम का टॉर्क जेनरेट है। दूसरा इंजन है 1.5 लीटर का यूटू सीआरडीआई डीजल इंजन, जो 1493 सीसी का है। यह इंजन 4000 आरपीएम पर 100 पीएस की पावर और 1500 से 2750 आरपीएम पर 24.5 केजीएम का टॉर्क जनरेट करता है। तीसरे ऑप्शन की बात करें तो ये 1.0 लीटर का कप्पा टर्बो जीटीआई पेट्रोल इंजन है जो 998 सीसी का है। यह इंजन 6000 आरपीएम पर 120 पीएस की पावर और 1500 से 4000 आरपीएम पर 17.5 केजीएम का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो ये इंजन क्रमशः 5 स्पीड मैनुअल, इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन, 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और डीसीटी ट्रांसमिशन से लैस हैं।

कीमत: कीमत की बात करें तो Hyundai i20 को भारत में 6.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है।

source