CNG and PNG Price Hike: रसोई गैस के बाद अब बढ़े CNG व PNG के दाम, नई कीमतें आज से लागू

महंगाई से जूझ रहे दिल्ली-एनसीआर के लाखों लोगों को एक और झटका लगा है।पेट्रोल- डीजल और रसोई गैस के दामों में उछाल के बीच अब सीएनजी और पीएनजी गैस के दाम ने भी छलांग लगाई है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने सीएनजी के दामों में प्रति पैसे 70 पैसे की वृद्धि की है। आईजीएल ने इस वृद्धि के लिए कोरोना महामारी के दौरान आए अतरिक्त खर्च का हवाला दिया है।

वृद्धि के साथ नई दिल्ली में यह 43.40 रुपये और नोएडा, ग्रेटर नोएडा व गाजियाबाद में यह 49.08 रुपये में मिलेगा। इसी तरह कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर में यह 60.50 रुपये प्रति किलो मिलेगा। मुजफ्फरनगर और शामली में यह 57.25 रुपये तथा रेवाड़ी में 54.10 रुपये प्रति किलो मिलेगा। जबकि करनाल और कैथल में 51.38 रुपये बढ़ी दर पर मिलेगा। इसी तरह पीएनजी के दाम में भी 91 पैसा की वृद्धि आईजीएल ने की है। नई कीमतें मंगलवार सुबह छह बजे से लागू होगी।

रसोई गैस सिलेंडर के भी दाम बढ़े

बता दें कि दिल्ली में 14.9 किलोग्राम रसोई गैस सिलेंडर के दाम में सोमवार को 25 रुपये का इजाफा किया गया है, जिसके अब घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 794 से बढ़कर 819 रुपये हो गई है। 1 फरवरी से लेकर 1 मार्च के बीच 14.2 किलोग्राम रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 125 रुपये का इजाफा हुआ है। इससे पहले 1 फरवरी को रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 25 रुपये, 15 फरवरी को 50 और फिर 25 फरवरी को 25 रुपये का इजाफा किया गया था। एक सप्ताह के भीतर सोमवार यानी 1 मार्च को रसोई गैस के दाम में 25 रुपये प्रति किलो गैस सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई। ऐसे में एक महीने के दौरान रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 125 रुपये का इजाफा हो चुका है।

खाद्य तेलों में भी लगी आग

खाद्य तेलों में भी लगी आग से घरेलू बाजार में कीमतें बेकाबू होने लगी हैं। इस तेजी को रोकने के लिए सरकार की ओर से आयात शुल्क में कटौती के कदम से भी उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं मिल पा रही है। खाद्य तेलों के प्रमुख उत्पादक देशों से आपूर्ति घटने से अंतरराष्ट्रीय जिंस बाजार में तेजी का रुख है, जिसका सीधा असर घरेलू बाजार पर पड़ रहा है। कोरोना काल के दौरान आयातित पाम आयल की कीमतें 80 से 85 फीसद तक बढ़ी हैं।

source