Maruti Suzuki ने बाजार की मांग को समझते हुए गाड़ियों के हर सेगमेंट में कुछ ना कुछ नया मार्केट में पेश किया है। इसी के चलते बाजार के एक बड़े हिस्सा मारुति सुजुकी के पास है। कंपनी ने मार्केट में कॉम्पटीशन बनाए रखा है। इस वर्ष Auto Expo में मारुति सुजुकी अपनी इग्निस का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करेगी। सूत्रों के मुताबिक, कार के बाहरी और भीतर के डिजाइन में कंपनी ने काफी कुछ बदलाव किया है। जबकि इंजन पावर की बात करें तो उसे पुरानी इग्निस जैसे ही रखा गया है। इसमें 1.2 लीटर के 4 सिलेंडर दिए गए हैं। साथ ही K12M पेट्रोल इंजन है। इसे B6 इंजन में अपडेट कर दिया गया है।
NEXA डीलरशिप की तरफ से इग्निस के लिए ग्राहकों को कुछ प्रीमियम ऑफर दिया जा रहा है। जबकि देखा जाए तो मारुति की उम्मीदों के अनुसार, इग्निस को उस हिसाब से लोकप्रियता नहीं मिली है जितनी मिलनी चाहिए। आपको बता दें कि इस का डिजाइन WagonR की लोकप्रियता को देखते हुए बनाया गया है। साथ ही कुछ आधुनिक इक्यूपमेंट्स भी अपडेट किए गए हैं।
अन्य फीचर्स की बात करें तो इसके सामने नया रेडिएटर ग्रिल दिया गया है। यह विटारा ब्रिजा से मिलता-जुलता है। फ्रंट बंपर को मॉडिफाई किया गया है। कार को पहले से थोड़ा और अच्छा लुक दिया गया है। 2020 इग्निस इंटीरियर में केविन को लगभग पहले जैसा ही रखा गया है। कुछ चीजें भी ऐड की गई हैं जैसे मारुति स्मार्ट प्ले स्टूडियो 2.0 इन्फोटेनमेंट सिस्टम आदि। फ्रेश इंटीरियर कलर स्कीम भी उपलब्ध कराई गई है।
इग्निस की इंजन पावर की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 83 PS और 6000 rpm पावर जनरेट करता है। साथ ही 113 Nm प्रति 4200 rpm टार्क जनरेट करता है। 2020 की नई इग्निस में BS6 एमिसीन नॉर्म्स के तहत अपडेट किया गया है। इसमें आपको ट्रांसमिशन के 2 विकल्प मिलेंगे। इसमें एक मैनुअल 5 स्पीड गियर बॉक्स होगा औऱ दूसरा – 5 स्पीड AMT होगा।