OnePlus से Samsung तक ये स्मार्टफोन्स हैं 12GB रैम से लैस

जहां एक तरफ स्मार्टफोन का लुक बदल रहा है। वहीं, इन्हें दमदार बनाने के लिए स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां इनकी रैम पर भी ध्यान दे रही हैं। जहां पहले 1 जीबी, 2 जीबी और 3 जीबी रैम वाले स्मार्टफोन आते हैं वहीं, अब यह 10 जीबी को भी पार कर गए हैं। अब कंपनियां 12 जीबी रैम से लैस स्मार्टफोन्स लॉन्च करने लगी हैं। देखा जाए तो इतनी रैम आजकल लैपटॉप में भी नहीं दी जाती है। यहां हम आपको ऐसे ही स्मार्टफोन्स की जानकारी दे रहे हैं जो 12 जीबी रैम से लैस हैं।

Samsung Galaxy Fold:

यह कंपनी का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन है। इसमें 12 जीबी रैम दी गई है। साथ ही स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर समेत ट्रिपल रियर कैमरा भी उपलब्ध कराया गया है। इस फोन का प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल, दूसरा 12 मेगापिक्सल और तीसरा 16 मेगापिक्सल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 10 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। इसकी कीमत 1,65,000 रुपये है।

Samsung Galaxy Note 10+:

इस फोन का हाई-एंड वेरिएंट 12 जीबी रैम से लैस है। इसमें 6.8 इंच का डायनेमिक एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें क्वाड रियर कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल, दूसरा 12 मेगापिक्सल, तीसरा 16 मेगापिक्सल और चौथा VGA ToF सेंसर है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 10 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। इसकी कीमत 79,999 रुपये है।

OnePlus 7T Pro McLaren Edition:

इसमें 12 जीबी की रैम दी गई है। साथ ही 6.67 इंच का फ्ल्यूड एमोलेड डिस्प्ले समेत स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर भी दिया गया है। फोन में 4085 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी कीमत 58,999 रुपये है।

Realme X2 Pro Master Edition:

इसमें 12 जीबी की रैम दी गई है। यह फोन स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर से लैस है। फोन में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल, दूसरा 13 मेगापिक्सल, तीसरा 8 मेगापिक्सल और चौथा 2 मेगापिक्सल का है। इसकी कीमत 34,999 रुपये है।

Asus ROG Phone II:

इसमें 12 जीबी की रैम दी गई है। यह फोन स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर से लैस है। फोन में 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 30W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। इसमें 6.59 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसकी कीमत 37,999 रुपये है।